उत्तराखंड… #ओह तेरी : बेरोजगारों के साथ भूख हड़ताल पर जा बैठा कुत्ता, देखने वालों का लगा तांता, सरकार फंसी
देहरादून। प्रदेश की राजधानी में एक कुत्ता भी सरकार के खिलाफ अनशन (#Fasting)पर जा बैठा है। कल पूरा दिन यह कुत्ता(#Dog) लोगों के आकर्शण का केंद्र बना रहा। लोगों के कुत्ते के धरने पर बैठने की बात सुनी तो बड़ी संख्या में लोग गांधी पार्क पहुंचे।
फर्जीवाड़ा… #वाह जी वाह: मोदी, शाह, सोनिया, कटरीना, प्रियंका और एश्वर्या ने कराई है यहां कोरोना जांच
दरअसल चार साल पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (#Uttarakhand_Subordinate_Service_Selection_Commission) द्वारा उत्तराखंड परिवहन निगम में निकाली गई भर्ती में कुछ अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। लेकिन जॉइनिंग (#joining) न होने पर युवा पिछले एक महीने से धरना व अनशन कर रहे है।
सोमवार को धरना कर रहे एक युवाओं के साथ एक कुत्ता (# dog_with_youth)भी साथ अनशन पर बैठ गया। यह कुत्ता धरना दे रहे किसी भी आंदालनकारी का पालतू नहीं है। बताते हें कि वह हर रोज धरना स्थल पर आता था और कल से अनशन पर बैठे युवाओं की बगल में आकर बैठ गया। युवाओं ने हर रोज की तरह उसे कुछ खाने को दिया तो उसने कल भोजन ग्रहण नहीं किया। आनन फानन में कुत्ते के गले में फूल माला डाल दी गई। गजब की बात यह कि उसका कल ही नामकरण भी कर दिया गया।
उत्तराखंड… #धत्त : यहां एलआईयू के कांस्टेबल ने की युवती से छेड़छाड, निलंबित, मुकदमा दर्ज
उसका नाम गब्बर रखा गया है। कल सुबह आठ बजे से बिन कुछ खाए-पिए उनके साथ गांधी पार्क के बाहर अनशन पर बैठा रहा। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित सहायक लेखाकार परीक्षा रद्द करने, शिक्षक भर्ती में शामिल करने और साल भर नौकरी समेत विभिन्न मांगों को लेकर पीआरडी जवानों का भी सोमवार को गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन किया।
नैनीताल… #दु:खद : जहरीला पदार्थ खाने से अधेड़ की मौत की मौत, पुलिस जुटी जांच में
अभ्यर्थी विनोद गैरोला ने बताया कि पिछले 10 दिनों से वह और अन्य युवा गांधी पार्क में धरने पर बैठे हैं और रोजाना यह डॉगी इनके पास आता है। लेकिन कल से उसने भी अनशन शुरू कर दिया। अब देखना यह है कि धरना दे रहे बेरोजगारों के समर्थन में आए बेजुबान की आवाज सरकार के कानों में जाती है या नहीं।
जी मतदाता जी ! दमुवाढूंगा में वोट के नाम पर भड़क गए बुजुर्ग बोले— जी करता है इस बार वोट ही न डालूं