भवाली… #खुलासा : पुरानी रंजिश और अधिक नशे में पत्थर से कुचल कर मार डाला था अपना ही साथी, सुबह मिली लाश और शाम तक चारों हत्यारोपी दबोचे गए
नैनीताल। भवाली के तिरछाखेत में युवक की हत्या करने वाले कोई और नहीं बल्कि उसके अपने ही चार साथी थे। पुलिस ने हत्य के आरोप में 18 से 24 साल की उम्र के बीच के चार लड़कों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश और नशे की अधिकता के कारण उन्होंने उसे मार दिया था। उनकी शिनाख्त पर पुलिस ने उनके खून से सने कपड़े और वह पत्थर भी बरामद कर लिया जिससे उन्होंने युवक को कुचल कर मारा था।
स्मरण रहे कि आज सुबह नैनी बैंक साकेत रोड पर एक युवक का खून से लथपथ नग्न शव बरामद हुआ था। सुबह पांच बजे घूमने निकले लोगों ने शव को वहां पड़े हुए देखा। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ,फॉरेंसिक टीम डॉग स्क्वायड और एसओजी ने घटनास्थल का मुआयना किया मृतक की शिनाख्त नवीन चंद्र आर्य पुत्र राम रामलाल निवासी तिरछाखेत के रूप में हुई।
शव की हालत देखने से ही लग रहा था कि उसकी हत्या की गई है। इसलिए पुलिस ने शिक्षा केंद्र निवासी राजेंद्र प्रसाद की सूचना पर एफ आई आर दर्ज करते हुए मामले की गंभीरता से छानबीन करनी शुष् कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देश पर घटना का पर्दाफाश करने के लिए कोतवाली भवाली पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया।
पुलिस अधीक्षक अपराध जगदीश चंद्र सीईओ प्रमोद साह, एसओजी प्रभारी नंदन रावत ने दिन भर टीमों का समन्वय करते हुए कई जानकारियां जुटाई। इलाके के सीसीटीवी फुटेज, डॉग स्क्वायड, सर्विलांस व मुख्य रूप से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने शाम के समय तिरछाखेत निवासी 20 वर्षीय मोहित आर्या,साकेत निवासी 18 वर्षीय राजेश आर्य,ललित मंदिर परिसर निवासी 24 वर्षीय आकाश सिंह और फरसोली निवासी निलेश आर्य को रोडवेज स्टेशन फरसोली के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
शिमला… #खूनी संघर्ष : हिमाचाल विवि में छात्र संगठन कार्यकर्ताओं में खूनी झड़प, तीन घायल
पुलिस का कहना है कि आरोपी भवाली से भागने की फिराक में थे,पूछताछ में चारों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि नवीन से उनकी पुरानी रंजिश थी और गाली गलौज करने और अत्यधिक शराब के नशे में होने के कारण उन्होंने उसे मार डाला।
हल्द्वानी… #नाराजगी : रोडवेज कर्मचारियों ने आंदोलन का बिगुल बजाया
हत्याकांड का खुलासा करने में कोतवाल संजय सिंह गर्ब्याल, उप निरीक्षक प्रकाश, कांस्टेबल मनोज पांडे, कांस्टेबल प्रकाश पांडे, कांस्टेबल अजय कुमार,कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल राम सिंह राणा, कांस्टेबल जगदीश धामी ,कांस्टेबल प्रेम कुमार, एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत,हेड कांस्टेबल दीपक अरोड़ा तथा फॉरेंसिक टीम के सदस्य शामिल रहे। इधर एसएसपी ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा की है।