सितारगंज…करवाचौथ की पूर्व संध्या पर अग्रसेन धर्मशाला में महिलाओं ने किया रंगारंग कार्यक्रम

सितारगंज|भारत विकास परिषद की महिला संयोजिका ममता गोयल के तत्वावधान में करवा चौथ स्पेशल का भव्य शुभारंभ महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी तुषार सैनी की धर्मपत्नी पारुल सैनी ने मां भारती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण करवा चौथ डांस, पंक्चुअलिटी, विभिन्न प्रकार के गेम्स, कम्पटीशन प्रतियोगिता के द्वारा महिलाओं ने करवा चौथ त्यौहार को और अधिक मनोरंजन के साथ आपसी सदभाव के साथ मनाया।

मुख्य अतिथि पारुल सैनी ने कहा कि सुंदरता की प्रतिस्पर्धा पूरे शबाब में है, आज एक चांद दूसरे चांद के इंतजार में है कविता के माध्यम से शुरुआत करते हुए कहा कि करवा चौथ का त्योहार महिलाओं के लिए विशेष त्यौहार है, हिन्दू धर्म में प्रत्येक पत्नी अपने पति की लम्बी आयु के लिए इस पर्व को मनाती है व पूरे दिन व्रत रख रात्रि को चांद को अर्क देकर ही अपना वृत खोलती हैं

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

।कार्यक्रम संयोजिका ममता गोयल ने बताया कि भाविप महिला समिति के माध्यम से समाज में विभिन्न कार्यों को करने के साथ साथ राष्ट्रीय त्यौहारों को भी सामाजिक द‌ष्टिकोण से उन सभी कार्यों का निर्वाहन किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

उन्होंने उपस्थित सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर ममता गोयल, संगीता मित्तल, किरन त्यागी,प्रीति अग्रवाल,सीमा गोयल,मधु मित्तल, शिखा गोयल,शशी जैन, प्रियंका सिडाना, उमा गुप्ता, तन्वी जैन,नीतू जैन,मानसी गर्ग, सरोज कंसल,सोनिया अग्रवाल, रुचि सिंघल, सीता सिंघल,निशा मित्तल, सीमा सिंघल, पूनम जैन, कोमल मित्तल, ज्योत्स्ना अग्रवाल पूनम झिंझरिया,मनु सिंघल, रेनू गर्ग, बीना अग्रवाल मौजूद रहीं। संचालन निधि शुक्ला ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *