सोलन न्यूज: यूपी की तर्ज पर हिमाचल में भी होनी चाहिए रेहड़ी फड़ी वालों की पहचान, में विक्रमादित्य सिंह के बयान का करता हूँ समर्थन : सांसद सुरेश कश्यप
सोलन। यूपी के तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी रेहड़ी-फड़ी की पहचान बताने वाले मामले पर विक्रमादित्य सिंह का बयान चर्चा में है। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल के बाद अब शिमला लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप ने भी मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बयान का समर्थन किया है कि हिमाचल प्रदेश में भी रेहड़ी फड़ी वालों की पहचान सबके सामने आनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि बीते काफी समय से सोशल मीडिया पर हम देख रहे हैं कि कुछ लोग खाने-पीने की वस्तु में कुछ ना कुछ मिला देते हैं ऐसे में रेहड़ी-फड़ी वालों की पहचान उनके नाम पता सभी के सामने उजागर हो ताकि लोग ऐसे लोगों की पहचान कर सके।
उन्होंने कहा कि यूपी के तर्ज पर हिमाचल में भी इस तरह से रेहड़ी-फड़ी वालों की पहचान करने के लिए कदम उठाने चाहिए ताकि किसी की भी भावना आहत न हो।