स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती धर्म रक्षा दिवस पर धर्म जागरण समन्वय एवं विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा द्वारा जिला चिकित्सालय में रक्त दान शिविर का आयोजन

अल्मोड़ा-विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी धर्म जागरण समन्वय एवं विक्टोरिया क्लब द्वारा आज 23 अगस्त के दिन स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती धर्म रक्षा दिवस पर धर्म जागरण समन्वय कुमाऊं संयोजक मनोज सिंह पवार के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय में स्तिथ रक्तदान कोष में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें धर्म जागरण समन्वय एवं विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा के सदस्यों द्वारा 20 यूनिट रक्त दान किया गया।

रक्तदान शिविर में 32 रक्तदाताओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें से दुर्लभ रक्त समूह होने के कारण 12 रक्तदाताओं को भविष्य के लिए आरक्षित रखा गया है। रक्तदान शिविर प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलाया गया जिसमें सभी रक्तदाताओं में रक्तदान के लिए उत्साह देखने को मिला।

रक्तदान शिविर में धर्म जागरण समन्वय जिला संयोजक कमल सिंह बिष्ट ‘राहुल’, जिला सह संयोजक शंकर जोशी, पायल गोस्वामी, नरेन्द्र सिंह पवार, यतार्थ साह, विजय भट्ट, हिम्मत सिंह, नंदन फर्त्याल, कमलेश कनवाल, अंकित पांडे, धीरज साह, रोहित भट्ट, ललित कनवाल, गौरव साह, दीप टम्टा, रवि बिष्ट, अजय बिष्ट, शंकर आर्या, मनोज बगड़वाल, मयंक कार्की द्वारा रक्तदान किया गया। साथ ही दुर्लभ रक्त समूह के रक्तदाताओं मनोज सिंह पवार, गरिमा तिवारी, ज्योति रावत, ज्योति अधिकारी, पारुल दानू, भानु प्रताप सिंह बिष्ट, सुनिल कुमार यादव, मनीष तिवारी, कमल बिष्ट, अतुल वर्मा, राजेंद्र लटवाल, पवन डालाकोटी को भविष्य में रक्तदान करने के लिए आरक्षित रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

रक्तदान शिविर में धर्म जागरण समन्वय प्रांत संस्कृति संयोजक अरविंद चंद्र जोशी, जिला मातृ शक्ति संयोजिका प्रोफेसर आराधना शुक्ला, कुमाऊं संपर्क प्रमुख सुनिल यादव, नगर संयोजक दीप चंद्र जोशी, किशन गुरुरानी, सहित रक्तदान कोष से डॉ. आर. एस. शाही, टेकनिश्यन प्रमोद जोशी, महेन्द्र बिष्ट, मनोज कुमार, नंदन सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *