दुर्गा महोत्सव के सातवें दिन भजन कीर्तन पूजा अर्चना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मैं दिखाई दी शानदार प्रस्तुतियां
अल्मोड़ा । दुर्गा महोत्सव 2023 के शुभ अवसर पर मां देवी की की आराधना वंदना करते हुए मां देवी के सातवे रूप मां कालरात्रि माता की स्तुति की गई। इस सांय काल सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन कीर्तन पूजा अर्चना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों और समिति के दलों और स्थानीय माता बहनों ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित जनों की खूब तालियां बटोरी।
कार्यक्रम के हरीश कनवाल दशहरा महोतसव समिति मुख्य प्रायोजक, एवं ग्राम प्रधान खत्याडी द्वारा बतौर मुख्य अतिथि एवम कुंदन कुमार बिष्ट पूर्व बी टी सी मेंबर विशिष्ट अतिथि के रुप में शमिल रहे। कार्यक्रम में अपने पहाड़ी गाने, नृत्य और संगीत के साथ साथ अपने रिवाज ,परंपरा सभ्यता, संस्कृति ,संस्कार आपसी प्रेम स्नेह और भावनाओं का मिला-जुला संगम देखने को मिला।
जिसमें मानस पब्लिक स्कूल, शिशु मंदिर, सहित कई प्रतिभागी समितियों के दल सरसों गांव के महिला झोड़ा नृत्य दल ,खत्यारी गांव की प्रस्तुतियों महीला दल समितियों सरसो गांव के महिला जागृति समिति दल आदि द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई
जिसमें मुख्य आकर्षण हमारे अपने लोक नृत्य पहाड़ी झोड़ा नृत्य आदि संस्कृतिक प्रस्तुति रही।नृत्य एवं झोड़ा नृत्य योग प्रर्दशन और अलग-अलग भक्ति आधारित देवी स्तुति,माता बहनों और विद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी गई।
आयोजक मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथि महोदय का बैज लगाकर स्वागत सम्मान किया और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। समिति के कोषाध्यक्ष श्री भवन त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का संचालन कमल कुमार बिष्ट मुख्य संरक्षक ने किया । इस दौरान समिति के सदस्य गण श्रीमती नीमा नगरकोटी ,कुमारी दीक्षा कांडपाल, अनंत बिष्ट ने कार्यक्रम को संपन्न करने में अपना पूर्ण योगदान दिया।