सितारगंज न्यूज : सोशल मीडिया पर आगजनी व बच्चे जलने की झूठी पोस्ट से प्रशासन के फूले हाथ-पांव, पुलिस ने किया पोस्ट करने वाले का किया चालान
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। सोशल मीडिया में अफवाह फैलाना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर 81 पुलिस एक्ट में चालान कर दिया है।
सोमवार की सुबह सोशल मीडिया में एक व्यक्ति ने अफवाह फैलाई कि ग्राम राजनगर में एक घर में आग लग गई है। इसमें घर के साथ ही बच्चे जल गए हैं। ये पोस्ट क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गयी, इसके बाद प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। सीओ भूपेंद्र सिंह भण्डारी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने सूचना डालने वाले महाराणा प्रताप चौक निवसी युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया। इस सबन्ध में सीओ भूपेंद्र सिंह भण्डारी ने हिदायत दी कि अगर सोशल मीडिया में किसी ने अफवाह फैलाई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।