उत्तराखंड…सेना भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार
रुड़की। सेना में भर्ती कराने के नाम पर लाखों की ठगी करने के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक महिला सहित कुल तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरडी निवासी संजय कुमार सैनी ने पिछले साल पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह एक ढाबा संचालक है। उसके ढाबे पर शामली उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति आया।
उसने उसे बातों में उलझा कर पूछा कि यदि उनके परिवार से कोई युवक सेना में भर्ती होना चाहता है तो वह उसे सेना में भर्ती करा देगा। इस काम में उसकी पत्नी तथा एक अन्य व्यक्ति सहयोग करते हैं।
पीड़ित ने उसे बताया कि उसका पुत्र शुभम सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा है। इस पर आरोपी ने कहा कि वह उसे सेना में भर्ती करा देगा। बात आगे बढ़ी तो उसने पीड़ित से युवक को सेना में भर्ती कराने के नाम पर तीन लाख रुपये हड़प लिए। लेकिन जब पीड़ित को धोखाधड़ी का अहसास हुआ तो उसने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने उसके रुपये वापस देने से इनकर कर दिया। साथ ही आरोपी ने उसको जान से मारने की धमकी भी दी।
इस संबंध में पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सोनू पुंडीर निवासी ग्राम हिरणबाड़ा थाना बाबरी जनपद शामली उत्तर प्रदेश के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी तभी से आरोपी फरार चल रहा था। एसएसआई दीप कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी को क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को चालान करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।