नालागढ़ : कोरोना कर्फ्यू का ऐलान होते ही शुरू हुआ अवैध शराब का धंधा, 300 बोतल के साथ एक गिरफ्तार
नालागढ़। प्रदेश के सबसे बड़े ओद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में 6 मई रात से हिमाचल सरकार द्वारा कर्फ्यू लगाया जा रहा है अभी क्षेत्र में कर्फ्यू लगा भी नहीं कि क्षेत्र में अवैध नशे की सप्लाई होनी शुरू भी हो चुकी है। ताजा मामला औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के बरोटीवाला का है जहां पर पुलिस ने एक व्यक्ति से अवैध शराब की भारी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है आपको बता दें कि पुलिस की एसआईयू की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति के पास अवैध शराब की भारी खेप आई है तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पहले छापेमारी की और छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध शराब की हरियाणा मार्का की 300 बोतल बरामद की है और पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के दौरान उसे और भी बड़े खुलासे होने की आशंका है कि आरोपी कहां से अवैध शराब की तस्करी करता था और कहां-कहां सप्लाई किया करता था।
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेड की ओर रेड के दौरान अवैध शराब की 300 बोतल बरामद की है उनका कहना कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके आगामी जांच शुरू कर दी है।