नैनीताल– 48 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब साथ किया एक गिरफ्तार

नैनीताल- फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट नैनीताल द्वारा जनपद स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान में एसओजी एवं थाना/चौकी प्रभारी द्वारा लगातार नशे के तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है।

इसी क्रम में आज दिनाँक- 10/04/2023 को नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चैकिंग के दौरान टेढी पुलिया से 50 मीटर नयागांव की ओर कालाढूंगी से वाहन संख्या UK 19 CA 0074 बुलेरो पीकप को चैक किये जाने पर उसमें अवैध शराब की 48 पेटियों में भिन्न- भिन्न ब्राण्ड की बरामद की गई है।

जिसके बाद शराब की तस्करी कर रहे युवक को गिरफ्तार कर कालाढूंगी थाने में मु0अ0सं0- 67/23 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । अवैध शराब की तस्करी में लिप्त वाहन को सीज किया गया है। गिरफ्तारी टीम में ASI लखबिन्दर सिंह,का0 किशन नाथ,का0 राजकुमार कम्बोज, का0 रविन्द्र सिह, का0 मिथुन कुमार, का0 चालक रणजीत सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  VIRAL VIDEO : मदर्स डे से पहले गौरेया मां के साथ बच्चों की रेस्टोरेंट में पार्टी का क्यूट सा वीडियो खींच रहा ध्यान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *