हल्द्वानी…कालाढूंगी में चरस के साथ एक दबोचा तो रामनगर में नशे के इंजेक्शनों के साथ दो गिरफ्तार

हल्द्वानी। कालाढूंगी पुलिस ने गुलजारपुर तिराहे के पास मुखानी थाना क्षेत्र के लामाचौड़ निवासी एक युवक को 248 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।उधर रामनगर पुलिस ने दो युवकों को नशे के 27 इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है।


मिली जानकारी के अनुसार एसआई गगनदीप सिंह और कांस्टेबल गगनदीप सिंह आज मध्यरात्रि सरकारी वाहन में गश्त पर अपने कार्यक्षेत्र में निकले थे। वाहन को कास्टेबल स्वरूप सिंह चला रहा था। पुलिस की यह टीम गुलजार पुर तिराहे के पास पहुंची तो एक युवक च​कलुवा की ओर जाने वाले मार्ग पर अकेला खड़ा दिखाई दिया।

पुलिस को देखकर वह तेज कदमों से आगे बढ़ने लगा। इस पर संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने उसे रोक लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम प्रदीप सागर उर्फ अमन है। 24 वर्षीय प्रदीप मुखानी क्षेत्र के लामाचौड़ के नाथुपुर गांव का रहने वाला है। तलाशी में उसके पास से चरस बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : पति-पत्नी के झगड़े में बीच बचाव करने गए पड़ोसी की पति ने सिर पर रॉड मारकर कर दी हत्या

उसने बताया कि यह चरस वह एक व्यक्ति से खरीदता है। वह व्यक्ति उसे हल्द्वानी में ही मिलता है लेकिन उसका नाम वह नहीं, वह व्रूक्ति ही उसे फोन पर संपर्क करता है। उसने बताया कि कालाढूंगी के लोकल के लड़के उससे चरस ले जाते है । पुलिस ने उसके हवाले से 248ग्राम चरस बरामद की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल


रामनगर।
पुलिस ने 27 नशीले इन्जेक्शनों केसाथ खताड़ी व रियूनगर निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
एसआई कृष्ण गिरी व उकी टीम जब कल शाम गश्त करते हुए खताड़ी की पानी टंकी के पास पहुंची तो वहां इंटर कालेज के खेल मैदान के एक कोने में पांच—छह लोग बैठे दिखाई दिए।

पुलिस को देखकर इनमें से कुछ लोग भाग गए लेकिन दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। इनमें से एक युवक ने अपना परिचय छप्पर वाली गली, खताड़ी निवासी नवाब के रूप में दिया, जबकि दूसरे ने स्वयं को शिवलालपुर रियुनिया निवासी पवन बताया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

पूछताछ में बताया कि दरअसल वे इंजेक्शन बेचने के लिए यहां आए थे। तलाशी में BUPERNORPHINE INJECTION व AVIL INJECTION के कुल 27 इंजेक्शन बरामद हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *