हल्दूचौड़… #कैरियर : नशा उन्मूलन पर एक दिवसीय संगोष्ठी और काउंसलिंग
हल्दूचौड़। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में रोजगार परामर्श प्रकोष्ठ और नशा उन्मूलन प्रकोष्ठ द्वारा संयुक्त रूप से मानसिक स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा में अध्ययन के उपरांत रोजगार की संभावनाओं पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के मनोवैज्ञानिक पक्षों और उच्च शिक्षा में अध्ययन के दौरान तकनीकी एवं वैज्ञानिक ज्ञान द्वारा भविष्य निर्माण की जानकारी प्रदान की।
वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ.विपिन जोशी ने उच्च शिक्षा में अध्ययन के उपरांत विभिन्न रोजगार के क्षेत्रों और आयामों से अवगत कराया। प्रोफेसर डॉ. एल. पी. वर्मा ने रोवर्स एंड रेंजर्स के विभिन्न प्रमाण पत्रों और रोजगार के विभिन्न क्षेत्रों के विषय में जानकारी दी।
डॉ. हरीश सिंह जरमाल ने संगोष्ठी में एनर्जी, हैबिट, मेमोरी मैनेजमेंट और टाइम मैनेजमेंट द्वारा हो सकती है प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता प्राप्ति पर विचार प्रस्तुत किए। डॉ. शुभ्रा कांडपाल ने करियर निर्माण में स्वयं के व्यक्तिगत निर्णय के साथ उस क्षेत्र में भविष्य निर्माण की अपार संभावनाओं से अवगत कराया।
डॉ.अजीत कुमार सैनी ने मेंटल स्ट्रेस मेनेजमेंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर व्याख्यान दिया। डॉ. पी. सागर ने उच्च शिक्षा प्राप्ति के उपरान्त उच्च सोच को विकसित करने पर बल दिया। रोजगार परामर्श प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. रीता दुर्गापाल ने उच्च शिक्षा में अध्ययन के उपरांत सरकारी, गैर सरकारी और स्वरोजगार के विभिन्न क्षेत्रों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।