सोलन ब्रेकिंग : चंडीगढ़ से घूमने आए तीन दोस्त, बस को पास देने के चक्कर में एक की मौत

सोलन। चंडीगढ़ से घूमने आए के तीन एक कर्नल और उनके दो दोस्तों को पहाड़ों की राह पर अपने एक मित्र को खोना पड़ गया। पीछे से आ रही एक बस के ओवरटेक कराने के चक्कर में उनके एक दोस्त ने बाइक सड़क से नीचे उतारी तो वह रेलिंग सेपर जा टकराई और कर्नल का दोस्त उछल कर खाई में पलट गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कर्नल की शिकायत पर धर्मपुर पुलिस थाने में अज्ञात बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ निवासी कर्नल सुजान सिंह अपने दो दोस्तों बलविंदर प्रताप चीमा और अभिषेक पन्नु के साथ आज अपनी अपनी बाइकों पर चण्डीगढ से घुमने के लिए नाहन रोड़ पर गांधीग्राम से करीब 2 किमी आगे साकेत रैस्टोरेंट में आये थे ।

जब तीनों अपनी मोटरसाईकलों पर हैलमेट पहन कर आराम से चलते हुए अपनी सही दिशा में एनएच 05 ओल्ड रेलवे फाटक सनवारा मोड पर पहुंचे तो इनके पीछे से गोल्डन रंग की की निजी बस तेज रफ्तार से आई तथा मोड़ पर इनकी मोटरसाईकलों को ओवर टेक करने लगी।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मां बाप ने डांटा तो 14 साल की लड़की ने छोड़ा घर, नडोह के पास से बरामद

बस बहुत तेज रफ्तारी से चल रही थी। बस चालक ने बस को बिल्कुल बाहर की तरफ बस काटा। ऐसे में किनारे चल रहे बलविंदर चीमा ने अपनी मोटर साईकल को बचाने के लिए हल्का अपनी बाईं तरफ को काटा। ऐसे में चीमा की मोटर साईकल कच्चे रोड़ पर उतर गई और सडक के किनारे बनी लोहे की रैलिंग से टकरा गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : सड़क दुर्घटनाएं होने पर लापरवाही बरतने वाले थानेदार भी नपेंगे

रेलिंग से टकराते ही चीमा उछल कर खााई में जा गिरा। जिसका सिर पत्थरों पर लगा और कुछ ही देर में उसकी मोत हो गई। बस का चालक बस को मौके से भगा कर ले गया । कर्नल की शिकायत पर धर्मपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *