उत्तराखंड… #डेंगू की मार : गाधारोणा गांव में एक और व्यक्ति की मौत, स्वास्थ्य विभाग कह रहा मौत की वजह कुछ और, परिजन बोले- बुखार से पीड़ित था मेघपाल
रुड़की। डेंगू हाटस्पॉट गाधारोणा गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि वह बुखार से पीड़ित थे जबकि स्वास्थ्य विभाग मौत की वजह कोई अन्य बीमारी बता रहा है। उधर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जांच के लिए गठित की गई टीम घरों में नहीं पहुंच पा रही है।
गाधारोणा में डेंगू बुखार के प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने गांव को हाटस्पॉट घोषित कर रखा है। शनिवार को गांव में 56 वर्षीय मेघपाल गिरी की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि दस दिन से उन्हें बुखार आ रहा था। उधर, लंढौरा सरकारी अस्पताल प्रभारी अमित डाबरा का कहना है कि उनकी मौत किसी अन्य बीमारी के चलते हुई है। इसी गांव में 19 अक्तूबर को बुखार से पीड़ित 50 वर्षीय इरशाद उर्फ सादा की मौत हो गई थी। बुखार से पीड़ित तीन और लोगों को रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि जांच के लिए गठित की गई टीम घरों में नहीं पहुंच पा रही है। इसके चलते बुखार से पीड़ित लोगों की सही जांच नहीं हो पा रही है। सीडीओ डॉ. सौरभ गहरवार और सीएमओ डॉ. शंभुनाथ झा ने हाल ही में टीम के साथ गांव का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान गांव में काफी संख्या में लोग बुखार से पीड़ित पाए गए थे। टीम गठित कर घर घर जाकर बुखार से पीड़ित लोगों का पता लगाने और इसकी जानकारी डॉक्टरों को देने के लिए कहा गया था। अरविंद का कहना है कि एक सप्ताह से उनके पिता को बुखार आ रहा था लेकिन टीम का कोई सदस्य अभी तक उनके घर नही पहुंचा। राजकुमार, पप्पू, नीटू फारूक आदि का कहना है कि अभी तक गठित टीम का कोई सदस्य उनके घर नहीं पहुंच सका है।