सुनिए प्रधानमंत्री जी, ऐसे कैसे होगा देश के करोड़ों लोगों का वैक्सीनेशन, जब अकेले नैनीताल जिले में कल लगने जा रहे हैं सिर्फ नौ कैंप
हल्द्वानी। प्रधानमंत्री के दावों के बावजूद प्रदेश में कोरोना वैक्सीन संकट कम नहीं हो रहा है आलात यह है कि वैक्सीन के कम होने की वजह से अब जिले में वैक्सीनेशन कैंपों की संख्या में घटती जा रही है। कल जिले में सिर्फ तीन केंद्रों पर 18+ आयु वर्ग के 1600 लोगों को कोरोना से बचाव को टीके लगेंगे। यह सभी आन लाइन रजिस्ट्रेशन वाले हैं।
कोरोना ब्रेकिंग : आज सूबे में चार कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा, 158 नए रोगी मिले, 187 की हुई घर वापसी
इसी तरह 45+ आयुवर्ग के लिए पूरे जिले में कल सिर्फ 6 शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में 2100 लोगों को कोरोना की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन ऐसे समय में जब कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम हुई है ऐसे में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाकर आने वाले डेल्टा प्लस के संकट को कुछ कम किया जा सकता है लेकिन वैक्सीन का अभाव इस राह की सबसे बड़ी बाधा बन रहा है।
देखिए, कल कहां लगेंगे कैंप
हमसे का भूल हुई …