हल्द्वानी…वाह जी : पुलिस कांस्टेबल को ही लगा दिया उसके जानकार ने 4.80 लाख का चूना, किसी दूसरे के प्लॉट का कर दिया सौदा, अब नहीं लौटा रहा रकम

हल्द्वानी। पंतनगर थाने में तैनात एक सिपाही के साथ उसके ही एक जानकार ने किसी और की जमीन दिखा कर उसे बेचने के नाम पर 4लाख 80 हजार रूपये का चूना लगा दिया। अब धोखा खाए पुलिसकर्मी ने हल्द्वानी पुलिस क्षेत्राधिकारी को पत्र लिखकर उसका रूपया वापस कराने का आग्रह किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज क लिया है।


शिकयत में पिथौरागढ़ जिले के गड़ाई तहसील के शेरा घाट बडौल ( बसेडा) मूल निवासी और फिलहाल पंतनगर थाने में तैनात सिपाही केदारी प्रसाद ने कहा है कि वर्ष 2020 में उसने एक प्लॉट खरीदने के लिए हल्द्वानी के कटघरिया के घुनी नंबर एक निवासी भास्कर आर्या एक प्लॉट खरीदने की इच्छा जताई। भास्कर उसके ससुरालियों का जानकार है। भास्कर ने बताया कि उसके नाम एक प्लॉट है, जिसेवह बेचना चाहता है।

हल्द्वानी…दुस्साहस : महिला बच्चो के साथ घर से बाहर गई तो चोर ले उड़े लाखों के जेवरात और नकदी

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

1600 वर्ग फीट पैमाइश वाले इस भूखंड का सौदा 1230 रूपये प्रति वर्ग फीट के हिसाब से 19लाख 68 हजार रूपये तय हुआ। इस संबंध में 18सितंबर 2020 को एक इकरारनामा लिखा गया और केदारी प्रसाद ने अपने व अपने ससुर के माध्यम से नकद व चैक एंव आँन लाईन कुल 6 लाख 50 हजार रुपये का भुगतान भास्कर आर्या व उसके एक सहयोगी अम्बिका प्रसाद को कर दिया। भाष्कर आर्या ने कहाथा कि शेष धनराशि लेने के बाद वह उक्त भूखंड की रजिस्ट्री केदारी प्रसाद के नाम कर देगा। इसके बाद केदारी प्रसाद ने शेष धनराशि बैंक से ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदन कर दिया।

हल्द्वानी…ब्रेकिंग : विधायक बंशीधर भगत 4 दिन के लिए आइसोलेट, जनता दरबार भी 4 दिन स्थगित

जब बैंक में लगाने के लिए भास्कर आर्या से कागजातों की छायाप्रति मांगी तो भास्कर आर्या ने जल्दी ही कागजामत उपलब्ध कराने का अश्वासन दिया। इसके बाद से भास्कर लगातार कागजात देने में टाल मटोल करने लगा। इससे केदारी प्रसाद को भास्कर आर्या की नियत पर शक हुआ तो उसने आस पास के लोगों से प्लॉट के बारे में जानकारी जुटाई। तहसील से भी इस बारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि प्लॅट भास्कर के नाम था ही नहीं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार

उत्तराखंड… मौसम: 16 मई के शुरू होगा प्री मानसून, मिलेगी गर्मी से राहत  

इस पर केदारी ने भास्कर पर दवाब बनाया कि वह उसके पैसे वापस कर दे। इस पर भास्कर ने उसे 1 लाख 70 हजार रूपये नकद लौटा दिए और शेष 4 लाख 80 हजार रुपये का एक चैक ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स शाखा हल्द्वानी का उसे सौंप दिया। 24 मार्च 2022 को केदारी प्रसाद ने अपने बैंक में लगाया। दि ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स का विलय पंजाब नेशनल बैंक में हो जाने के कारण बैंक वालों ने चेक का भुगतान करने से मना कर दिया ।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला

उत्तराखंड…लवली मौसम : मौसम ने करवट बदली तो लोगों के चेहरे खिल उठे

तब केदारी ने भास्कर आर्या से सम्पर्क किया तो भास्कर आर्या ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए धमकी दी कि मैं तुझे कोई रूपया नहीं दूंगा और अगर तूने दुबारा रूपयों की मांग की तो तेरे विभाग में झूठी शिकायतें करके तेरी नौकरी भी खा जाऊंगा और तुझे व तेरे परिवारों वालों को जान से मार दूंगा ।


क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी ने इस मामले में पुलिस को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए और पुलिस 9 मई को मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *