हल्द्वानी… #टिप्पणी : उधमसिंह नगर में एम्स का केंद्र खोलना पहाड़ के साथ धोखा, पलायन बढ़ने की एक और वजह दे गई सरकार : भुवन जोशी

हल्द्वानी। यूकेडी के केंद्रीय उपाध्यक्ष भुवन चंद्र जोशी ने कुमाऊं में एम्स पहाड़ी इलाके में नहीं खुलने पर निराशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह पहाड़ की जनता के साथ धोखा है। उधम सिंह नगर में रुद्रपुर सितारगंज में सिडकुल काशीपुर में औद्योगिक क्षेत्र एवं आईआईएम पहले से ही है। उसके अलावा रुद्रपुर में मेडिकल कॉलेज भी बनाया गया है। पहाड़ की जनता एम्स पहाडी क्षेत्र में खुलने की आशा लगाए बैठी थी। पहाड़ की इस अवहेलना से पहाड़ में पलायन बढ़ेगा। सरकार की पलायन रोकने की मनसा खोखली एवं ढोंगपूर्ण है। इससे पहाड़ की जनता अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रही है।


उन्होंने कहा कि पहाड़ के लोगों के साथ इस तरह का छल करके उन्हें अपनी जमीन औने पौने दामों में बेचकर पलायन के लिए लगातार मजबूर किया जा रहा है। पहाड़ के युवाओं का पहाड़ में ही नौकरी करने का सपना अंधकार में खो गया है। इस तरह के निर्णय लेकर के लगातार पलायन होने से जनसंख्या विषयक घनत्व में परिवर्तन का षड्यंत्र रचा जा रहा है ताकि पहाड़ का लोकतांत्रिक संस्थाओं में प्रतिनिधित्व कम किया जा सके। जोकि घोर चिंता का विषय है।

जनता को एकमत होकर सरकार की ऐसी कोशिशों का पुरजोर विरोध करना होगा, अन्यथा आने वाली पीढियां हमें माफ नहीं करेंगी। यूकेडी जन जागरण के माध्यम से लोगों को जागृत करेगी। ऐसे में बीजेपी के कार्यकर्ताओं का अपने नेताओं को आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करना बहुत ही हास्यापद है।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज : कहलुर एडवेंचर वाटर एंड एरो एलाइड स्पोर्ट्स सोसाइटी ने किया कार्यकारणी विस्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *