नैनीताल—- ऑपरेशन मुक्ति टीम ने 150 असहाय बच्चों का करवाया 20 स्कूलों में दाखिला

नैनीताल- पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में माह मार्च से चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन मुक्ति ’’भिक्षा नहीं शिक्षा दें’’ में सार्थक परिणा हासिल करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशन में जनपद स्तर पर ऑपरेशन मुक्ति टीम गठित की गई है। जो कि दिन रात ऐसे असहाय बच्चों का चिन्ह्किरण कर रही है और उन्हें स्कूलों में दाखिला करवा रही है।

टीम के नोडल अधिकारी नितिन लोहन, सी0ओ0 आपरेशन्स के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अब तक कुल 167 बच्चों का चिन्ह्किरण कर 150 बच्चों को जनपद के प्रमुख विद्यालयों- 05 प्राईवेट स्कूल (रेनबो पब्लिक स्कूल हल्द्वानी, दीक्षान्त इन्टरनेश्नल स्कूल हल्द्वानी, आईडल पब्लिक स्कूल, दीना कॉन्वेन्ट स्कूल हल्दूचौड, सर स्टैफन हाकिंन पब्लिक स्कूल बागजाला, सुमित पब्लिक स्कूल) समेत अन्य 15 सरकारी स्कूलों में दाखिला करवाया गया। जिसमें स्कूल प्रबन्धकों, शिक्षकों एवं एन0जी0ओ0 के सहयोग से असहाय बच्चों को उनके बेहतर कल के लिये किताबें, यूनिफॉर्म, स्टेशनरी तथा अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी गयी हैं।

एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि इन सभी शिक्षण संस्थानों तथा गैर सरकारी संस्थाओं की सक्रिया सहभागिता से उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये गये ऑपरेशन मुक्त अभियान में अच्छे परिणाम हासिल किये गये हैं। उन्होंने कहा कि नैनीताल पुलिस आप सभी के अथक प्रयासों व सहयोग के लिये हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करती है। साथ ही सभी से यह अपील करती है कि इस मुहिम में बढ चढकर पुलिस का सहयोग करें।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ के लोगों के जीवन का अध्ययन कर  उन्हें बेहतर तरीके से जानने की है आवश्यकता- प्रो. शेखर पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *