आँपरेशन मुक्ति टीम ने नगर में चलाया अभियान लोगों से की अपील इस प्रकार के बच्चों कहीं भी दिखें तो तुरंत पुलिस को करें सूचित
अल्मोड़ा। यहां पुलिस ने अल्मोड़ा नगर में जागरूकता अभियान चलाते हुए लोगों से अपील की की इस प्रकार के बच्चे कहीं भी दिखाई दे तो पुलिस को सूचना।
बता दें कि उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर 1 मार्च 2023 से 2 माह का एक अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत प्रदेश भर में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की शिक्षा व उनके पुनर्वास किए जाने को लेकर ऑपरेशन मुक्ति भिक्षा नहीं शिक्षा दें का विशेष अभियान चलाया जा रहा है
इसी को लेकर एसएसपी अल्मोड़ा श्रीमती रचिता जुयाल के निर्देशन पर सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में दिनांक 9 मार्च को आँपरेशन मुक्ति टीम द्वारा अल्मोड़ा नगर के विभिन्न क्षेत्रों मे लोगों को छोटे बच्चों से बाल श्रम ना करवाने व भिक्षा ना देने के लिए जागरुक करते हुए अपील कर कहा कि अगर आपको कही भी इस प्रकार से छोटे बच्चें भिक्षा मागते हुए या बाल श्रम करते हुए दिखे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिसमें पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी, भिक्षा मांग रहे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें, जिससे भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को भिक्षा से शिक्षा की ओर अग्रसर कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में सफलता मिल सकें । अभियान का उद्देश्य भिक्षावृति में लगे बच्चों को भिक्षा से मुक्ति देकर, शिक्षा की ओर अग्रसर करना है । आँपरेशन मुक्ति टीम में एएसआई राजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल सुरेश गिरी, कांस्टेबल भूपाल सिंह, महिला कांस्टेबल मोनिका जोशी आदि रहे।