ओखलकांडा…#नाराजगी : 12 सूत्रीय मांग, ग्रामीणों ने आयुक्त को दिया ज्ञापन, एक सप्ताह का एल्टीमेटम
ओखलकांडा। 12 सूत्रीय मांगों को लेकर विधानसभा भीमताल के अति दुर्गम विकासखंड ओखलकांडा एवं विकासखंड धारी के लोगों ने आज सोमवार को आयुक्त कुमाऊं मंडल को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि एक सप्ताह के भीतर जनता की मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो पंचायत जनप्रतिनिधि एवं जनता जनांदोलन के लिए बाध्य होगी। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पूर्व में जिलाधिकारी के माध्यम से भी शासन को अवगत किया गया। लेकिन, अब तक समस्याओं का निराकरण करने की कोई जहमत नहीं उठाई गई। ग्रामीणों की मांग इस प्रकार से हैं—: 20 वर्ष पूर्व निर्मित पुडगाँव- देवलीधार मोटर मार्ग में डामरीकरण। देवलीधार -सुरंग मोटर मार्ग के निर्माण के बाद अवशेष 1 किमी मोटर मार्ग के द्वीतीय चरण के प्रस्ताव में वित्तीय स्वीकृति की जाय। पुडगांव-देवलिधार मोटर मार्ग का नाम लोक गायक लेखक एवं कवि स्व. तारा राम कवि के नाम से रखा जाय। मुख्यमंत्री घोषणा में सम्मिलित कारगिल शहीद इंद्र सिंह बर्ग़ली ओखलकांडा- खनश्यू मोटर मार्ग का निर्माण शीघ्र किया जाय। वर्षों पूर्व से निर्माणाधीन पदमपुरी -हैड़ाखान -काठगोदाम मोटर मार्ग ने निर्माण हेतु साननी गधेरे में पुल हेतु वित्तीय स्वीकृति की जाय। बबियाड़ ग्राम सभा के तोक बिरसिंग्या में मोटर मार्ग का निर्माण किया जाय।
करायल- टकूरा वन विभाग के कच्चे मोटर मार्ग को लोनिवि में हस्तांतरित कर डामरीकरण किया जाय। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गाँव गाँव में बनी सड़कों को ग्रामपंचायत वार मिलान की केंद्र से योजना बनवाई जाय।
ग्राम पंचायत सुनकोट एवं कचलाकोट के मध्य लधियो नदी में पैदल पुल का निर्माण।
10- कनिष्ठ अभियंता जल संस्थान का कार्यालय/निवास ब्लॉक मुख्यालय ओखलकांडा में खुलवाया जाय जिससे जनता को छोटी छोटी समस्याओं के लिए 60-70 किमी. दूर नैनीताल ना जाना पड़े। ग्राम पंचायत ओखलकांडा मल्ला के अंतर्गत ओखलकांडा तल्ला से तोक सीम तक 2 किमी० मोटर मार्ग का निर्माण किया जाय। पीएचसी ओखलकांडा का उच्चीकरण कर पैथोलौजी लैब, अल्ट्रसाउंड, एक्स—रे मशीन के साथ महिला चिकित्सक की नियुक्ति की जाय।
ज्ञापन देने वालों में चतुर बोरा पूर्व ज़िलाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा नैनीताल, नरेश खनवाल प्रतिनिधि बीडीसी सुई सुरंग, कमलेश बोहरा प्रधान ओखलकांडा तल्ला, सुनील कुमार प्रधान ओखलकांडा मल्ला, रवि शंकर प्रधान पुडगांव सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI