हल्द्वानी… #आक्रोश : घोटालों के जांच की मांग को लेकर पार्षदों का प्रदर्शन
हल्द्वानी। नगर निगम के विपक्षी पार्षदों ने निगम पर घोटाले का आरोप लगाते हुए गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया। कहा कि निगम की बोर्ड बैठक में विपक्षी पार्षदों के मुद्दों को दरकिनार कर दिया गया है। कहा कि वित्तीय वर्ष के बजट से 10 लाख का अलाव जला दिया गया। इसके अलावा कई अन्य कार्यों में भी फिजूलखर्ची की गई है।
आरोप लगाया कि मेयर ने अपने लिए बजट से 25 हजार की कुर्सी खरीदकर रख दी। जबकि, पार्षदों को 5 हजार रुपये की कुर्सी तक नहीं दी गयी। मांग उठाई की बजट के उपभोग की जांच की जानी चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष नरेंद्रजीत सिंह रोडू, राजेन्द्र जीना, रवि जोशी, नीरज बगडवाल, हेमंत कुमार शर्मा मोना, पार्षद प्रतिनिधि तौफीक अहमद आदि शामिल रहे।