डोईवाला… #आक्रोश : त्रिवेंद्र रावत की गाड़ी के आगे लेटे किसान, नवीनतम गन्ना मूल्य की घोषणा न होने से नाराज
डोईवाला। लगता है पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गृह नसत्र कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। पिछले दिनों उन्हें केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों ने मंदिर में दर्शन नहीं करने दिए। आज शुगर मिल डोईवाला में गन्ने के पेराई सत्र का उद्घाटन करने पहुंचे त्रिवेंद्र को किसानों का विरोध झेलना पड़ा।
अब उनका अपने घर में यानी उनकी विधानसभा क्षेत्र में भी उनका विरोध होने लगा है। पूर्व सीएम के शुगर मिल गेट पर पहुंचते ही किसानों ने उन्हें काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए। कुछ किसान तो उनकी गाड़ी के आगे से हटे ही नहीं।
पुलिस ने बमुश्किल उन्हें हटाया, जिसके बाद ही पेराई सत्र का शुभारंभ हो सका। अब तक नवीनतम गन्ना मूल्य की घोषणा न होने पर किसान नाराज हैं।
इसको लेकर किसानों ने शुगर मिल गेट पर अपना प्रदर्शन किया। उनके विरोध को देखते हुए गन्ना मंत्री शुभारंभ अवसर पर नहीं आए। पूर्व मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत शुगर मिल में पहुंचे तो गेट में धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने उनकी गाड़ी के आगे आकर काले झंडे दिखाकर अपना विरोध दर्ज कराया। पुलिस ने उन्हें बमुश्किल हटाकर शुगर मिल की पेराई सत्र का शुभारंभ कराया।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI