रामनगर बेकिंग : आठ साल पहले घर छोड़ा, अब हो गई मंदिर परिसर में कुटिया के बाहर पत्थर से सिर कुचल कर हत्या

रामनगर। यहां के हल्द्वानी प्राइवेट बस के पास एक जाहरपीर के मंदिर परिसर में आठ साल से रह रहे युवक की उस वक्त हमत्या कर दी गई जब वह सो रहा था। युवक की शिनाख्त नई बस्ती गुलरघट्टी निवासी चंद्रसेन कश्यप के रूप में की गई। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करके तीन चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शव के पास पड़े खून से सने पत्थर को भी पुलिस ने सील कर दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर लोगों से पूछताछ भी की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हल्द्वानी प्राइवेट बस अड्डे के समीप कोसी नदी बाइपास पुल पर जाहरपीर के मंदिर परिसर में कल अपराहृन ढाई बजे ग्रामीणों ने एक खून से लथपथ शव देखकर पुलिस को घटना की सूचना दी। बाद में शव की शिनाख्त मृतक के भाई पप्पू कश्यप ने। उसने बताया कि नई बस्ती गुलरघट्टी निवासी अविवाहित चंद्रसेन कश्यप उर्फ चांद 38 पुत्र सीता राम कश्यप पिछले आठ दस सालों से छोटी सी कुटिया में अपने परिवार से अलग रह रहा था। कभी कभार ही वह अपने घर जाता था। वह शादी समारोह में हलवाई का काम करता था।
एसपी सिटी जगदीश चंद्र, सीओ बलजीत भाकुनी व कोतवाल अबुल कलाम घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर हत्याकांड के बारे में जानकारियां जुटाने का प्रयास किया। मृतक पांच भाईयों में चौथे नंबर का था। बताया जा रहा है कि चांद नशे का आदी हो गया था। उसके नशेड़ी दोस्त यदा कदा उसके पास आते रहते थे। संभव है कि इनमें से किसी का चांद कश्यप का विवाद हो गया हो और नशे की हालत में उसकी हत्या कर दी गई हो। शव की स्थिति देखकर लग रहा था कि वह मंदिर परिसर में सोया हुआ था तब ही किसी ने पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : डोलमार के पास हादसा, ओखलकांडा के नवयुवक की मौत, पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *