लालकुआं न्यूज : गौला रोड के रेहड़ी फड़ व्यापारियों की पंचायत में बोले दुर्गापाल- एसडीएम से वार्ता के बाद कल होगी अगली रणनीति तय
लालकुआं। गौला रोड पर लगने वाले सब्जी और फल ठेला विक्रेताओं को पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत कर्मियों द्वारा हटाये से नाराज ठेला मजदूरों ने रणनिति बनाने को पंचायत की। जिसमे ठेला मजदूरों की समस्याये सुनने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल ने उपजिलाधिकारी से मामले की जानकारी लेते हुए वर्षो से लगने वाले ठेलों को नहीं हटाये जाने का अनुरोध किया, जिस पर कल एसडीएम द्वारा वार्ता के बाद ही कोई निर्णय लेने का आश्वासन दिया। जिसके बाद तय हुआ कि कल सुबह एसडीएम से मिलकर समस्याएँ रखी जायेंगी ।
इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल ने कहा मजदूर वर्ग के ठेला लगाने वाले लोगो को प्रशासन द्वारा बिना वजह परेशान किया जा रहा है। जिसको लेकर कल उपजिलाधिकारी से मुलाकात की जायेगी ।
वहीं पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने कहा कि जब लाईन पार संजय नगर क्षेत्र नगर पंचायत में नहीं आता है तो वहाँ के नगर पंचायत के कर्मचारी किस आधार पर गरीबों को परेशान कर रहे है। वर्षो से इस क्षेत्र मे ठेले लगते आये हैं लेकिन अब क्यों उन गरीबों के ठेलो को हटाया जा रहा है यदि कल उपजिलाधिकारी द्वारा कोई समाधान नहीं किया जाता है तो जनता के साथ मिलकर रणनिति तैयार की जायेगी ।
इस दौरान कांग्रेसी नेता निसार खान, सलीम खान, मोहम्मद दराज, नबी अहमद, प्रेम सक्सेना सहित कई ठेला मजदूर उपस्थित रहे ।