सोलन ब्रेकिंग … खाद्य आपूर्ति विभाग के छापों से सब्जी फुटकर विक्रेताओं में हड़कंप, 170 किलो सब्जी-फल सीज, 12 चालान
सोलन। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने आज सोलन में सब्जी के फुटकर विक्रेताओं पर छापामारी की। विभाग के एक्शन से सब्जी विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। विभाग ने इस दौरान अपनी दुकानों पर रेट लिस्ट न लगाने वाले आठ सब्जी विक्रेताओं के चालान काटे, जबकि अजैविक कचरा फैलाने के आरोप में चार विक्रेताओं के चालान काट कर उनसे दो हजार रुपये का चालान भी वसूल। इस दौरान विभाग की टीम ने 170 किलो सब्जी जब्त की।
मिली जानकारी के अनुसार आज खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने सोलन बाजार में जगह जगह सब्जी की दुकानें लगा कर बैठे सब्जी विक्रेताओं की दुकानों पर छापामारी की। इनमें से कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर सबजी की रेट लिस्ट नहीं लगा रखी थी। ऐसे आठ दुकानदारों का विभाग की टीम ने चालान कर दिया। चार दुकानों पर अजैविक कचरा पड़ा मिला। उनसे दो हजार रुपये का चालान वसूला गया। इसके अलावा विभाग की टीम ने एक कुंतल 70 किलो सब्जी व फल जब्त कर लिए।
खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने बताया कि सोलन बाजार में सब्जी विक्रेताओं की लगातार मनमाने दम वसूलने की शिकायतें मिल रही थीं। उन्होंने कहा कि आज की औचक कार्रवाई के बाद यदि विक्रेताओं में सुधार नहीं देखने को मिला तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि छापेमारी निरंतर जारी रहेगी।