देहरादून।… #दहशत : कोरोना के बाद अब डेंगू हावी, तीन जिलों में 700 से अधिक मरीज मिले, दो की मौत
देहरादून। कोरोना से थोड़ी राहत मिलने के बाद डेंगू के डंक ने उत्तराखंड में दहशत फैला दी है। अब तक प्रदेश में 7 सौ से अधिक लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिसमें दो की मौत हो चुकी है।
प्रदेश के मैदानी जिले हरिद्वार, देहरादून व ऊधमसिंह नगर जिले में डेंगू के मामले सामने आए हैं। हालांकि सरकार की ओर से इस समय अप्रैल महीने में डेंगू की रोकथाम व बचाव के लिए सभी जिलों को दिशानिर्देश जारी किए गए थे।
पंचायतों, निकायों को साफ सफाई के साथ ही फागिंग करने के लिए अभियान चलाने को कहा गया था। स्वास्थ्य विभाग को सभी अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए अलग वार्ड, एलाइजा जांच और प्लेटलेट्स की व्यवस्था के निर्देश दिए गए थे।
सरकार के तमाम इंतजामों और जागरूकता के बावजूद मैदानी जिलों में डेंगू का प्रकोप दिखाई दिया। सबसे ज्यादा मामले हरिद्वार में 550, देहरादून में 126 और ऊधमसिंह नगर 24 डेंगू के मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा का कहना है कि डेंगू की रोकथाम व बचाव को लेकर जिला स्तर पर सभी व्यवस्था की गई है। दवाइयों की कोई कमी नहीं है। डेंगू प्रभावित इलाकों में नियमित रूप से निगरानी की जा रही है।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI