नालागढ़…समस्या:पंजेहरा से वरूणा सड़क की हालत खस्ता,ग्रामीणों में रोष,आंदोलन की चेतावनी
नालागढ़। (गुरदयाल दयाली) प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ है और यहां पर देश के नामी-गिरामी उद्योपतियों ने अपने-अपने उद्योग लगाए हैं और सरकार के खाते में भी करोड़ों रुपया टैक्स के रूप में जमा होता है लेकिन सरकार का रवैया क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीर नहीं हैं आलम यह है कि यहां के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।
ताजा मामला नालागढ़ के तहत वरुणा गांव का है जहां पर वरुणा से लेकर पंजेहरा तक 1 वर्ष पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक विकास योजना के तहत सड़क का निर्माण करवाया गया था लेकिन 1 वर्ष होने से पहले ही सड़क जगह-जगह से टूट गई और सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं जिसके चलते लोगों को यहां से आने जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि जैसे ही ठेकेदार द्वारा सड़क का निर्माण करवाया गया था और कुछ ही दिनों बाद सड़क जगह-जगह से टूट गई जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन को शिकायत की गई लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई अब ग्रामीणों ने सड़क पर एकत्रित होकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया है और नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया.
ग्रामीणों ने जग सेवा ऑर्गेनाइजेशन की ओर से एसडीएम के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन भेजा है और ज्ञापन के माध्यम से जल्द से जल्द सड़क की दशा सुधारने की मांग उठाई गई है ।
वही जिस ठेकेदार द्वारा इस सड़क का निर्माण करवाया गया था उसके खिलाफ भी उचित कार्रवाई की मांग उठाई गई है ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था जिसके चलते यह सड़क 1 वर्ष में ही जगह-जगह से टूट गई और सड़क की खस्ताहाल होने के कारण आए दिन यहां पर सड़क हादसे आम बात हो चुकी है ।
ग्रामीणों ने सरकार को चेतावनी देकर कहा है कि अगर 1 सप्ताह के भीतर भीतर इस सड़क की दशा नहीं सुधारी गई तो वह धरना प्रदर्शन व चक्का जाम करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन व सरकार की होगी अब देखना यह होगा कि कब सरकार व प्रशासन ग्रामीणों को आ रही सड़क की किल्लत से निजात दिलाती है और कब लोग इस सड़क सुविधा का फायदा उठा पाते है।