अल्मोड़ा—– विवेकानन्द इण्टर कॉलेज में 12 वीं कक्षा के छात्र, अध्यापक और अविभावकों का सम्मेलन में अविभावकों ने दिए सुझाव
अल्मोड़ा- विवेकानन्द इण्टर कॉलेज रानीधारा, अल्मोड़ा में 12 वीं कक्षा के छात्र, अध्यापक और अविभावकों का सम्मेलन आयोजित किया गया, इस अवसर पर पहुंचे अभिभावकों ने विद्यालय परिवार के सामने अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे विद्यालय परिवार ने अभिभावकों के सुझाव पर अमल किए जाने की बात कही।
बारहवीं कक्षा के छात्र शिक्षक और अभिभावकों के इस सम्मेलन का संचालन करते हुए भास्करानंद काण्डपाल ने सभी अभिभावकों का विद्यालय पहुंचने पर आभार जाताया वही शिक्षक गिरिजा शंकर जोशी ने छात्रों में अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला, और शिक्षक मनोज पंत ने कहा कि विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास में किसी प्रकार की बाँधा नही आने दी जाएगी।
सम्मेलन में अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अध्यापकों से अपने बच्चों की प्रगति रिपोर्ट ली तथा विद्यालय प्रशासन के समक्ष अपने सुझाव प्रस्तुत किए ,अन्त में प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल की अनुपस्थिति में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भूपेश पन्त ने छात्र अध्यापक और अभिभावक त्रिकोणीय सम्मेलन में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों से समय- समय पर विद्यालय में आकर अपने पाल्यों की प्रगति रिपोर्ट लेते रहने को कहा । साथ ही अभिभावकों को आश्वत किया कि उनके द्वारा दिए गए सुझावों को जल्द से जल्द क्रियान्वित किया जायेगा। उन्होने कहा कि आगे इसी क्रम में जून माह में कक्षा दसवीं के छात्रों के अभिभावकों की बैठक आयोजित की जायेगी।