रानीपोखरी ब्रेकिंग : माता पिता ने अपने गे लड़के से करा दी लड़की की शादी,एसयूवी कार मांगी दहेज में, पीड़िता पहुंची पुलिस के द्वार
रानीपोखरी। देहरादून जनपद के रानीपोखरी थाने में एक नव विवाहिता ने तहरीर देकर अपने तथाकथित समलैंगिक पति व दहेज में एसयूवी की मांग कर रहे सास व ससुर की शिकायत की है। उसने सभी आरोपियों कके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला रानीपोखरी थाना क्षेत्र की रहने वाली है जबकि उसका ससुराल देहरादून के कैंट रोड स्थित में है। महिला के मुताबिक गत वर्ष नौ फरवरी को उसका विवाह हुआ था। विवाह से पहले उसके माता पिता को बताया गया था कि उसका होने वाला पति न्यूजीलैंड में एक होटल का मैनेजर है।
आरोप है कि उसके ससुर ने उसके पिता से दहेज में एसयूवी कार की मांग की थी। उसके पिता ने बाद में कार देने का आश्वासन दे दिया था लेकिन जिस दिन वह पहली बार अपनी ससुराल में पहुंची तो उसके ससुर ने कार न देने का ताना मार कर मेहमानों के सामने उसका अपमान किया था।
उसने अपमान को बर्दाश्त किया और किसी तरह पति के साथ खुश रहने का प्रयास करने का प्रयास शुरू कर दिया लेकिन पहली ही रात उसके जेठ की पत्नी द्वारा सजाई गई सेज को उसके पति ने तहस नहस कर दिया। उसे पहली ही रात जमीन पर सोना पड़ा। इसके बाद कई रात उसका पति उसके साथ सामान्य नहीं हुआ।
बाद में उसके पति ने ही उसे बताया कि वह समलैंगिक है। इसके बाद उसने सास ससुर को यह बात बताई तो उन्होंने इसे छोटी मोटी बात कह कर समस्या का समाधान स्वयं करने के लिए कह दिया। लेकिन 2 अक्टूबर को उसके पति ने उस पर छोटी सी बात पर हाथ उठा दिया। जब उसने सास ससुर से मदद मांगी तो उन्होंने उसे हाथ पकड़ कर घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद कैब करके वह अपने मायके पहुंची।
शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि इसके बाद से आज तक उसके पति ने उसे फोन तक नहीं किया और जब वह फोन करती है तो वह फोन नहीं उठाता। जब उसने सास ससुर से मदद मांगी तो उन्होंने एक बार फिर उसे दुत्कार दिया। महिला का कहना है कि उसके पति के माता पिता ने दहेज के लालच में, षडयंत्र पूर्वक धोखा-धड़ी करके विवाह के लिये अयोग्य युवक को जान बूझ कर उसके साथ वैवाहिक सम्बन्ध में बांध कर उसके साथ दुर्व्यवहार, मारपीट व घरेलू हिंसा कर के मानसिक, शारीरिक व सामाजिक रूप से प्रताड़ित किया गया हैं उसका समस्त स्त्रीधन भी कब्जा लिया है ।
महिला ने आरोपी परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।