सोलन ब्रेकिंग : परवाणू पुलिस ने पकड़ा अवैध लकड़ी से भरा कैंटर, चालक गिरफ्तार
सोलन। परवाणू पुलिस ने खड़ीन में नाकेबंदी के दौरान तूनी व शीरस की लकड़ी से लदा एक कैंटर जब्त किया है। कैंटर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
सोलन के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि गुरुशुक्रवार की रात्रि परवाणू पुलिस थाने की एक टीम खड़ीन में नाकाबन्दी करके आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ले रही थी। इसी दौरान कामली खड्ड की तरफ से आ रहे एक कैन्टर एचआर-45ए-9112 को पड़ताल के लिए रोका गया।
कैंटर चालक ने अपना परिचय हरियाणा के पिंजौर के गुरुद्वारा रोड़ निवासी सतनाम सिंह के रूप में इिया। चैकिंग के दौरान उक्त कैन्टर से 42 गेलियां तूनी और शीरस की लकड़ी बरामद हुई। लकड़ियों के ढुलान को लेकर सतनाम के पास कोई कागजात उपलब्ध नहीं थे।
जिस पर उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। वाहन को लकड़ी समेत जब्त कर लिया गया है। सतनाम के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।
शिमला सीट : इतना सन्नाटा क्यों…मीडिया से भाग रहे प्रत्याशी, सवालों के जवाब नहीं या पोल खुलने का डर
शेड की लॉ स्टूडेंट लड़कियों ने बताया किस मुद्दे पर डालेंगी अपने जीवन का पहला वोट
हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल शांडिल ने किसके लिए कहा- मुंह काला होना चाहिए था
बुजुर्ग कांग्रेसी नेता ने बताया हिमाचल के लोग क्यों देंगे कांग्रेस को वोट I SJ TV I Satymev Jayte
श्री हनुमान चालीसा का संपूर्ण पाठ #hanumanji #nainital #haldwani #solan #ram #viral
पूजा रोका द्वारा एक सुंदर कोशिश,आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से बताएं #viralvideo #solan #haldwani