परवाणू (सोलन) : समिन्दर गर्ग को लॉयन्स क्लब की कमान सौंपी
सोलन(परवाणू)। लायंस क्लब परवाणू-कालका ने नए सत्र के लिए अपनी टीम की घोषणा की। पिंजौर के एक होटल में क्लब के सीनियर मेंबर लायन पवन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई, जिसमें पूर्व में सफलतम अध्यक्ष रहे समिन्दर गर्ग को पुनः क्लब की कमान सौंपी गई।
लायन समिन्दर गर्ग ने अपने पूर्व के कार्यकाल में बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट किये थे। जिसमें प्रमुखता से बच्चों की आई स्क्रीनिंग का प्रोजेक्ट सबसे सफलतम एवं जनता से सराहा हुआ प्रोजेक्ट रहा। जिसमें परवाणू एवम आस पास सरकारी और गैर सरकारी लगभग सभी स्कूलों में लगभग दस हज़ार बच्चों की जर्मन से आयात की हुई मशीन द्वारा टच-लैस पद्धति से आई स्क्रीनिंग की गई।
अभिभावकों को पता लगा कि उनके बच्चों की आंख में कोई समस्या है या नहीं और उसका अगर समस्या है तो उसका निदान आई स्पेशलिस्ट से कराया गया। टीम समिन्दर गर्ग में सचिव का पद लायन अच्छे लाल कुशवाहा को और कोषाध्यक्ष का लायन राजीव अग्रवाल को दायित्व दिया गया। इसके अलावा लायन अरुण अग्रवाल एवं लायन मनोहर लाल पठानिया को उपाध्यक्ष के पद से नवाजा गया है। इस अवसर पर शहर के दो समाज सेवी राजेश गुप्ता एवम केतन पटेल ने क्लब के नए सदस्यों के रूप में सदस्यता ली।