अल्मोड़ा ……….पतंजलि योगपीठ के केंद्रीय प्रभारी डॉo राकेश कुमार अल्मोड़ा में लेंगे बैठक, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा- पतंजलि योगपीठ के केंद्रीय प्रभारी डॉo राकेश कुमार दिनांक 26 अगस्त 2023 को अल्मोड़ा पहुंच रहे हैं।पूरे उत्तराखंड भ्रमण में उनका उद्देश्य योग एवं शिक्षा के क्षेत्र में योग एवम शिक्षा के प्रसार प्रचार एवं पतंजलि योग से जुड़े हुए विभिन्न प्रभारी संगठन से समीक्षा बैठक, वार्तालाप एवं विस्तृत जानकारी हेतु विभिन्न पतंजलि क्षेत्रों के स्टॉक ऑनर, पतंजलि संचालक,होल सेलर एवं जिला एवं राज्य प्रभारी के साथ बैठक संगोष्ठी का आयोजन करना है। अल्मोड़ा,बागेश्वर,जागेश्वर धाम आदि जगह से होते हुए कार्यक्रम के तहत विभिन्न आयोजन सुनिश्चित हुए हैं ।

अल्मोड़ा पतंजलि योगपीठ के जिला प्रभारी रूप सिंह ने जानकारी दी और बताया कि उनके आने की तैयारी और उनके रूट निर्धारित कर लिया गया है। 26 तारीख को धारानौला स्थित सरस्वती इन होटल के सभागार में दोपहर 12 बजे उनका स्वागत किया जाएगा।तत्पश्चात अलग-अलग कार्यक्रम के तहत उनके द्वारा संबोधन एवम बैठकों में शामिल होंगे। विभिन्न संगठन,प्रभारी जिला प्रभारी की समीक्षा बैठक आयोजित होगी जिसमें मुख्यतः योग एवं शिक्षा का क्षेत्र मुख्य रहेगा।

इस बैठक में उत्तराखंड प्रभारी पतंजलि किसान सेवा समिति राज्य प्रभारी जसोद सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर कार्यक्रम को अंतिम रूप देने हेतु आयोजन समिति और प्रभारी की बैठक बुलाकर व्यवस्था पूर्ण होने पर संतोष व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड के ड्रग रेगुलेटर ने पतंजलि के 14 उत्पादों पर लगाया बैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *