पूछना मना है…#पठानकोट : विधायक से विकास संबंधी सवाल पूछने पर युवक पर जड़ा थप्पड़ ,वीडियो वायरल

पठानकोट (पंजाब)। पंजाब के पठानकोट के हलका भोआ में एक युवक को विकास कार्यों पर सवाल पूछने पर विधायक से थप्पड़ रसीद कर दिया। दरअसल एक जागरण में विधायक संबोधित कर रहे थे। युवक ने पूछा आपने गांव के लिए क्या किया है।

इतने में विधायक आग बबुला हो गए। उनके समर्थक और सुरक्षाकर्मी ने युवक की जमकर पिटाई की गई। इसका वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


युवक की पिटाई को लेकर जिले में राजनीति शुरू हो गई। विपक्षी दलों के नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। फिलहाल युवक और उसके परिवार ने इंसाफ की मांग तो की पर पुलिस में शिकायत नहीं दी है। घटना पठानकोट के गांव समराला कुल्लां की है। भोआ विधायक जोगिंदर पाल वहां जनता को संबोधित कर अपने विकास कार्य गिनवा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

विधायक कह रहे थे कि वह जमीनी नेता हैं। पहले वह पार्षद बने और उसके बाद अपने कार्यों की बदौलत विधायक। इसी दौरान गांव सुकालगढ़ निवासी हर्ष वहां आया और दूर से ही विधायक से सवाल करने लगा। विधायक के सुरक्षा कर्मियों ने उसे पंडाल से बाहर कर दिया। लेकिन, विधायक ने उसे पास बुलाया और बाकायदा माइक पकड़ाकर सवाल पूछने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार

सवाल पूछने पर थप्पड़ रसीद कर दिया। युवक की मारपीट के मामले को 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगे नेता भुनाने में लगे हैं। आम आदमी पार्टी के अनुसूचित विंग के प्रदेश अध्यक्ष लाल चंद कटारूचक्क पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे और कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शर्मा ने इसे घिनौना कृत्य करार दिया। कहा, कांग्रेस पार्टी का शुरू से ही गुंडागर्दी का इतिहास रहा है।

विधायक के खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो भाजपा जगह-जगह पुतला फूंक प्रदर्शन करेगी। वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री मास्टर मोहन लाल ने विधायक को कहा कि विधायक एक बढ़िया व्यक्तित्व के मालिक हैं। युवक को विधायक के साथ तू-तड़ाक से बात नहीं करनी चाहिए थी। विधायक को भी आपा नहीं खोना चाहिए था। वहीं, इस बारे विधायक से बात करने की कोशिश की गई। लेकिन, उनका मोबाइल बंद था।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *