सोलन: चौक बाजार में फैली गंदगी से परेशान हुए राहगीर, रास्ते पर बह रहा गंदा पानी
सोलन। शहर के चॉक बाजार में इन दिनों गंदगी का आलम साफ नजर आ रहा है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बीते दो सप्ताह से पानी की पाइप फटी होने के चलते सारा गंदा पानी रास्ते पर बह रहा था, परंतु आज तो हालात कुछ और ही है आज तो स्थिति यहां यह है कि एक तरफ से गंदा पानी बह रहा है तो दूसरी और गंदगी का अंबार लगा है और साथ में ही फास्ट फूड की दुकानें भी है जब भी कोई वाहन चालक यहां से गुजरता है तो बाहर बह रहा सारा गंदा पानी दुकान के अंदर चला जाता है जिसके चलते व्यापारी भी खास से परेशान हो चुके हैं।
जब इस बारे में बाजार के व्यापारियों से बात की तो रूमिल का कहना है कि हम कई बार इस बारे में नगर निगम आईपीएस विभाग को अवगत करवा चुके हैं परंतु हमारी समस्या का कोई समाधान नहीं होता आज हालत आप देख सकते हैं चलना भी यहां मुश्किल हो चुका है जैसे ही कोई वाहन यहां से गुजरता है, तो सारा कीचड़ हमारी दुकान के अंदर चला जाता है सभी बाजारों में टाइल्स लगी है परंतु चॉक बाजार और लक्कड़ बाजार के बीच बस इसी जगह टाइल्स नहीं लगी पूरे शहर में तो विकास हुआ परंतु चौक बाजार विकास से अछूता क्यों रखा गया।
बीते दो सप्ताह से तो पानी की पाइप लीक होने की वजह से सारा गंदा पानी रास्ते पर बह रहा है यहां पर आसपास खाने-पीने की दुकानें भी है और इतनी गंदगी जब यहां फैली है तो अगर कोई यहां खाना खाएगा तो वह बीमार हो जाएगा हम व्यापारी वर्ग तो खासे परेशान हो चुके हैं हमारी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा निगम के कर्मचारी आते हैं टाइम पास कर निकल जाते हैं परंतु इस समस्या का कोई स्थाई हल निगम नहीं निकाल पाई हमारी प्रशासन से अपील है कि आप ही जल्द से जल्दी समस्या का कोई सफाई हम निकले ताकि हम भी यहां पर अपनी दुकानदारी चला सके।