गजब : कोरोना से बचने के लिए घरों के बाहर जूते चप्पल टांग रहे तांत्रिक की चेतावनी से डरे लोग, 25 दिन में 28 मरे
भीलवाड़ा। कोरोना से बचने के लिए कई जगहों पर लोग टोनों और टोटकों का सहारा ले रहे हैं। ऐसा ही एक गांव है भीलवाड़ा में यहां कुछ लोग अलग तरीके से बचने का प्रयास कर रहे हैं। वे इस महामारी से बचने के लिए घरों के बाहर जूते-चप्पल लटका रखे हैं। यहां बीते 25 दिनों में कथित रूप से कोरोना के कारण 28 लोगों की मौत हो चुकी है, इस बीमारी की गंभीरता को समझे बगैर तांत्रिकों की उस चेतावनी को अहमियत दे रहे हैं जिसमें कहा गया है कि कोरोनावायरस उनके पूर्वजों द्वारा की गई हत्याओं का बदला लेने के लिए आया है।
गांव के मोहन लाल खतीक का कहना है कि घर के बाहर जूते बांधने से वायरस घरों में घुसने से डरता है। जो लोग इसका मजाक उड़ा रहे थे, उनकी मौत हो गईं, लेकिन हम लोग इसके लगाने से बचे हुए हैं। पिछले एक महीने में खतीक के तीन रिश्तेदारों की मौत हो चुकी, हालांकि मौत के कारण का अभी तक पता नहीं चला है। खतीक का मानना है कि अगर ये लोग अपने घरों के बाहर इसे जूते टांग देते तो यह दिन देखने को नहीं पड़ता। जब मैंने इसे टांगा तो इन्ही लोगों ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया पर हम इसे टांगे रहे ।