अल्मोड़ा नगर में लगातार बड़ रही मंदिरों में चोरी की घटना से लोगों में आक्रोस

अल्मोड़ा एस एस कपकोटी

अल्मोड़ा । नगर में दिनों दिन बढ़ रही चोरी की घटनाएं एक बड़ी चिंता का विषय बनती जा रही हैं। जिससे अब लोगों में पुलीस प्रशासन के प्रति आक्रोश बड़ने लगा हैं।
बीते दो दिनों में लगातार दो मंदिरों में हुई चोरी की घटना ने साबित कर दिया कि नगर में बेखौफ चोरों को पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं है। पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग: यहां मेला मैदान में सो रहे बच्चों पर चढ़ा ट्रक, एक की मौत, तीन गंभीर

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते रविवार की रात में चोरों ने नगर के एनसीडी स्थित गंगनाथ मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया इन आजा चोरों ने मंदिर के दान पत्र सहित मंदिर का मुख्य गेट को तोड़ दिया और मंदिर में रखा लगभग सभी सामान को उठा लेंगे इन चोरों ने मंदिर परिसर के धर्मशाला के दरवाजा तोड़कर वहां से कपड़े राशन बर्तन आदि भी उठा ले गए। मंदिर के पुजारी द्वारा इस संबंध में एनटीटी चौकी में लिखित में तहरीर दी है। वहीं दूसरी ओर वहीं दूसरी ओर बीते सोमवार को दिनदहाड़े चोरों ने नगर से लगे ग्राम शैल के उल्का देवी मंदिर में पुजारी की अनुपस्थिति में चोरी की घटना को अंजाम दिया। मंदिर में लगे सीसीटीवी में इस चोरी की वारदात की घटना रिकॉर्ड हो गई जिसमें घुसता हुआ दिखाई दे रहा है जिसने सर में हेलमेट पहना है। थे नगर में नगर के मंदिरों में लगातार हो रही चोरी की वारदात से गुस्साए लोगों ने पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए चोरी की घटनाओं का जल्दी खुलासा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : विकासनगर की महिला को फेसबुक पर दोस्ती पड़ी भारी, एक लाख 26 हजार रुपये गंवाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *