सोलन न्यूज: लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर दी ईद की बधाई, जामा मस्जिद में अदा की गई नमाज
सोलन। देश भर में आज ईद मनाई गई। यहां सोलन की जामा मस्जिद में में अकदत के साथ ईद नमाज अदा की गई। मौके पर जामा मस्जिद सोलन के मौलवी मोहम्मद आरिफ ने कहा की ईद मोहब्बत का त्योहार है। इसे सभी धर्मों के लोगों को मिलकर जुलकर मनाना चाहिए।
सोलन सहित देश भर में ईद आज मनाई जा रही है। समुदाय के लोग मस्जिद में नमाज के लिए जमा हुए और नमाज अदा की। एक माह चले पवित्र रमजान के बाद बुधवार शाम आखिर ईद के चांद के दीदार हो गए। इसलिए दश के अधिकांश हिस्सों में चांद देखे जाने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी।
सोलन की जामा मस्जिद में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह-सुबह आकर नमाज अदा की। इस मौके पर मौलाना ने कहा कि ईद मोहब्बत का त्योहार है। इसे सभी धर्मों के लोगों को मिलकर जुलकर मनाना चाहिए। शाही इमाम ने ईद की मुबारकबाद देते हुए लोगों से मुल्क के लिए अमन व शांति की दुआएं करने के लिए कहा।