नालागढ़ न्यूज : थेड़ा गांव के लोगों ने किया प्रदर्शन, बोले- सिंगल विंडो सिस्टम ने ठग लिया हमें
नालागढ़। ग्राम पंचायत मानपुरा के तहत थेड़ा गांव के बुजुर्ग, महिला मंडल व युवा मंडल ने आज पुलिस स्टेशन से एसडीएम ऑफिस तक प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल को सौंपा।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने यह गुहार लगायी कि सिंगल विंडो की तरफ़ से उनकी पंचायत में सामलात की लगभग 11 बीघे ज़मीन की एनओसी देने के लिए गुज़ारिश की गई। पंचायत के प्रधान द्वारा एनओसी भी दे दी गई थी परंतु बाद में पता चला कि वह ज़मीन इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के नाम हो गई है और पहले ही से वहां लगे दो उद्योगों को वह ज़मीन दी जा रही है। युवक मंडल थेड़ा के प्रधान राजेंद्र सेनी ने बताया कि जो दो उद्योग पहले से लगे हैं, उससे पहले ही ग्रामीण काफ़ी परेशान हैं।
उनका कहना है कि उद्योग के जो नियम होते हैं ये उद्योग उन नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं। उद्योगों का गंदा पानी साथ लगते चोये में फेंका जाता है, जिससे आस पास की फ़सलें खराब हो रही हैं और गंदे पानी से आ रही बदबू से ग्रामीण पहले से ही काफ़ी परेशान हैं। इससे कई तरह की बीमारियां होने का ख़तरा है।
राजेंद्र सेनी ने बताया कि उद्योगों द्वारा जहां गंदा पानी छोड़ा जाता है उससे निचली तरफ़ आईपीएच की पानी की स्कीम है, उस स्कीम से आस पास के तक़रीबन 5000 लोगों के घरों में पानी जाता है। गंदा पानी छोड़ने से घरों में लगे नलको में कई बार गंदा पानी आ जाता है। जिससे कई प्रकार की बीमारियां होने का ख़तरा है।
राजेंद्र सैनी ने बताया कि अगर गांव वालों को पहले पता होता कि यह ज़मीन इंडस्ट्री डिपार्टमेंट को देनी है और पहले से लगे उद्योगों को ज़मीन मिलेगी तो पंचायत कभी भी एनओसी नहीं देती। उन्होंने एसडीएम नालागढ़ से गुज़ारिशकरी की पंचायत द्वारा दी गई एनओसी को कैंसिल करके इंडस्ट्री डिपार्टमेंट से यह ज़मीन वापस ली जाए।
इस जमीन पर युवाओं के खेलने के लिये मैदान या प्रशासन कोई और उद्देश्य के लिए इसे इस्तेमाल करे उसके लिए सभी पंचायत वासी उनका साथ देंगे एसडीएम दिव्यांशु सिंगल ने बताया कि मानपुरा पंचायत का प्रतिनिधि मंडल उनसे मिला और उनके गांव में सामलात जमीन की समस्या के बारे में अवगत कराया।
एसडीएम नालागढ़ ने कहा कि जो भी इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।