उत्तराखंड न्यूज : चुनाव बहिष्कार पर अड़े है इनन तीन गावों के लोग, धरना भी जारी
ऋषिकेश। सनगांव, सिंधवाल और नाहिकलां गांव के ग्रामीणों का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। ग्रामीणों ने सरकार पर क्षेत्रवासियों की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने सड़क नहीं बनने तक चुनाव बहिष्कार करने की बात कही।
जिसके बाद डोईवाला एसडीएम ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाने और आश्वासन देने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि यदि सड़कें नहीं बनीं तो वह एकजुट होकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
मंगलवार को सनगांव में चल रहे ग्रामीणों के धरने में एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल पहुंचीं। वहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़क निर्माण करवाने को लेकर फाइल भारत सरकार को जा चुकी है। वहां से सभी ऑब्जेक्शन क्लियर होकर ही काम हो पाएगा। ग्रामीणों की सड़क की मांग को लेकर जो भी बातें हैं, उन्हें जल्द ही उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया जाएगा।
वन क्षेत्रधिकारी नत्थीलाल डोभाल ने बताया कि वन विभाग की ओर से सभी सर्वे कर के भारत सरकार को भेज दी गई है। ग्राम प्रधान हेमंती रावत ने कहा कि सूर्याधर पुल से सनगांव 4 किलोमीटर मार्ग के डामरीकरण, सनगांव से नाहिकलां 8 किलोमीटर मार्ग निर्माण, ढटौली बैंड से रानीखेत तक 1 किलोमीटर मार्ग निर्माण की मांग कई सालों से की जा रही है, लेकिन सरकार द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिलता आ रहा है।
सनगांव, सिंधवाल गांव व नाही कला गांव अभी तक मुख्य मार्गों से नहीं जुड़ पाए हैं। मौके पर वन विभाग की एसडीओ स्पर्श काला, सहायक अभियंता लोक निर्माण राजेश चौहान, अपर सहायक अभियंता राहुल सैनी, वन दरोगा मायाराम गौड़, ग्राम प्रधान सनगांव हेमती रावत, ग्राम प्रधान सतेली देवेंद्र तिवारी, ग्राम प्रधान सिंधवाल गांव प्रदीप सिंधवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल पुंडीर, प्रेम किशोर चमोली, सत्येंद्र सिंह मनवाल, राजेंद्र सिंह रावत, नरदेव सिंह मनवाल, भवानी देवी, कलावती, वीरबाला, सुनीता, विजय लक्ष्मी, बसंती देवी, उर्मिला तिवारी, विनय लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।