काशीपुर… #कबूतरबाजी : लोगों को भेज रहे थे नकली एयर टिकट और वीजा पर विदेश, मुकदमा होगा दर्ज
काशीपुर । युवक को विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर नकली एयर टिकट और वीजा देकर सात लाख रुपये हड़प लिए। न्यायालय ने आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
मोहल्ला काजीबाग निवासी शुभम मेहरा पुत्र दर्शन लाल मेहरा विदेश में नौकरी के सिलसिले में अगस्त 2020 में ठाकुर द्वारा के रतुपुरा के इकबाल अहमद पुत्र सगीर अहमद से मिला। इकबाल ने उससे विदेश में नौकरी लगाने के एवज में सात लाख का खर्चा बताया।
शुभम ने चार लाख रुपये इकबाल अहमद को दे दिये। बाद में काशीपुर की रोजडेल कालोनी में इग्लिंश स्पीकिंग कोर्स चलाने वाले विकास कुमार से उसकी इकबाल ने मुलाकात कराई और शेष तीन लाख रुपये शुभम ने विकास को दे दिये।
लालकुआं … #चिंताजनक : पाक्सो एक्ट में पकड़ा गया युवक निकला कोरोना पाजिटिव, नया बवंडर
सात लाख रुपये देने के बाद शुभम को एयर टिकट और वीजा दिया गया। आरोप है कि जब शुभम टिकट लेकर एयरपोर्ट पर पहुंचा तो वहाँ उसे बताया गया कि टिकट और वीजा दोनों नकली हैं। यह सुनकर उसके होश उड़ गये।
वह इकबाल और विकास से आकर मिला और अपनी रकम वापस मांगी लेकिन दोनों टाल मटोल करने लगे। जिस पर शुभम ने पुलिस को सारा मामला बताया। पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
शुभम ने अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल से मिलकर उनके माध्यम से अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर की अदालत में वाद दायर किया जिस पर न्यायालय ने 156/3के तहत पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
कोरोना… #ओमिक्रोन : नए वेरिएंट से निपटने के लिए 40+ के लोगों को लगे वैक्सीन को बूस्टर डोज, जानिए कब और क्यों लगती है बूस्टर डोज