अल्मोड़ा..बिजली कट : लोगों को 4 जुलाई तक करना होगा बिजली कटौती का सामना
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिला मुख्यालय समेत जिले के चार ब्लॉकों में शुक्रवार को लोगों को पावर कट की मार झेलनी पड़ी। इस दौरान कई स्थानों पर दो घंटे से भी अधिक समय तक बिजली गुल रहीं। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। 132 केवी उप संस्थान में चार जुलाई तक अनुरक्षण कार्य किया जाना है।
उत्तराखंड…अपराध: रातों-रात फिर जोत दी सरकारी भूमि
इस अवधि में अलग-अलग स्थानों पर लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, शुक्रवार को ऊर्जा निगम की ओर से 132 केवी उपसंस्थान पिटकुल की ओर से अनुरक्षण कार्य 20 एमवीए द्वितीय एवं तृतीय पावर ट्रांसफार्मरों के ब्रेकरों को बदलने का काम किया गया। काम के चलते विभाग को शट डाउन लेना पड़ा।
उत्तराखंड…जंगल में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
जिस कारण अल्मोड़ा मुख्यालय समेत हवालबाग, ताकुला, भैसियाछाना, लमगड़ा और धौलादेवी के कई गांवों बिजली बाधित रही। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि चार जुलाई तक यह काम किया जाना है। जिस कारण हर दिन शाम साढ़े सात बजे से बिजली बाधित रहेगी।
अधिशासी अभियंता कन्हैया जी मिश्रा ने बताया कि दूसरे ट्रांसफार्मर से वैक्लपिक व्यवस्था के तहत बिजली बहाल की जाएगी। लेकिन लोड बढ़ने पर कुछ स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित होगी।
उत्तराखंड…कांग्रेस की रार:पार्टी का कोई भी विधायक किसी व्यक्ति विशेष की मेहरबानी से नहीं जीता: प्रीतम
हल्द्वानी…राजनीति : साहू बोले— हम चाहते हैं फांसी के फंदे पर लटके कन्हैया लाल के हत्यारे