जाखन देवी सड़क को लेकर भड़का लोगों का गुस्सा सड़क के बीचो-बीच बैठकर कर दी रोड जाम
अल्मोड़ा। बिगत दो महीने से अधिक समय भी जाने के बाद भी जाखन देवी सड़क की दुर्दशा पर आज स्थानीय व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा व्यापारियों और समाजिक कार्यकर्ता विनय किरोला व्यापार मंडल ने बीच सड़क पर बैठकर सड़क जाम कर दी और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जिससे प्रशासन के होश उड़ गए लगभग चार घंटा चले इस प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन के आश्वासन पर प्रदर्शनकारियों ने धरना स्थगित किया।
आपको बता दें कि जाखन देवी सड़क मार्ग अल्मोड़ा की सड़क व्यवस्था का एक मुख्य मार्ग है जिसकी हालत पिछले तीन माह से खराब है यह दृष्टव्य हो कि पूर्व में एक व्यक्ति की जान इस सड़क में अव्यवस्थाओं के चलते जा चुकी है और जिसके बाद जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि एक माह में इस सड़क का सुधारीकरण कार्य हो जाएगा लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी अभी इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका ऐसे में अल्मोडा शहर के संभ्रांत जनता को साथ में लेकर के आयोजकों के द्वारा इस सड़क की स्थिति को लेकर के सड़क को जाम कर दिया गया ।
इस अवसर पर प्रदर्शन कार्यो ने स्पष्ट किया कि जब तक सड़क की मांग को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन की लापरवाही को लेकर के जिला प्रशासन और सरकार को आड़े हाथों लिया और साफ साफ दो टूक शब्दों में कहा कि जब तक कोई ठोस निर्णय लिखित में नहीं लिया जाएगा तब तक प्रदर्शनकारी जाएंगे नही और धरना समाप्त नहीं करेंगे।
प्रदर्शनकारी जिलाधिकारी से सडक के निर्माण को लेकर अड़ गए,जिला अधिकारी के निर्वाचन की अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक के कारण मौके पर जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रुप मे तहसीलदार के साथ जल निगम के अधिशासी अभियंता व लो0नी0वी0 के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता ने प्रदर्शन रियो से वार्ता की,जिसमे जल निगम के अधिशासी अभियंता ने लिखित आसवासन दिया कि कल दिनांक 07/03/2024 से सीवर लाइन का बचा हुआ कार्य प्रारंभ होकर अगले दस दिन में कार्य पूर्ण कर लो0नी0वी0 को हस्तांतरित कर दिया जाएगा।
इस पर विनय किरौला द्वारा आचार-सहिता का हवाला देते हुए कहा गया कि अचार-सहिता के बाद लो0नी0वी0 द्वारा टेंडर कैसे किये जायेंगे,इस बात पर उपजिलाधिकारी अल्मोडा सहित तहसीलदार की दूरभाष में जिलाधिकारी से हुई वार्ता में प्रदर्शनकरियो को आश्वस्त किया गया है कि स्पेशल अनुमति देते हुए इस सड़क मार्ग में टेंडर लगा कर कार्य किया जाएगा।
आज के इस प्रदर्शन को प्रांतीय व्यापार मंडल सहित, नगर पालिका के पूर्व सभासद व भाकपा नगर अध्यक्ष अमित शाह मोनू व नगर की संभ्रात जनता ने सहयोग किया।
इस अवसर पर प्रदर्शन में प्रांतीय व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुशील शाह नगर अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा, महासचिव बकुल शाह,भैरव गोश्वामी, कमल जोशी ,नरेद्र लाल साह कनिष्ठ देवेंद्र सिंह मेहता रोशन सिंह अंकित आर्य ललित जोशी दीवान सिंह मुजीब खान दीपक कांडपाल भवन जोशी प्रवीण कुमार बिष्ट दिनेश चंद्र मठपाल,विशाल वर्मा,प्रकाश जोशी,मनोहर सिंह नेगी,पंकज पंत,दीवान गोनी,अनिल अग्रवाल, भुवन जोशी,ललित जोशी,कमल बिष्ट,कन्नू तिवारी, मो नासिर,बलवंत सिंह रावत,महेंद्र रावत,कुंदन चम्याल,भुवन जोशी,अनुज तिवारी,कमल जोशी,चंद्र शेखर लोहनी,मुरारी अग्रवाल,मो बसंत बल्लभ पाटनी,अर्जुन बिष्ट,परितोष जोशी,मुन्ना गोश्वामी,सरद लाल साह समेत कई सैकड़ो लोग मौजूद रहें।