पौड़ी… गुस्सा: अंकिता के हत्यारोपियों को नंगा करके पिटाई के बाद भी नहीं शांत हो रहा लोगोें का गुस्सा, अब लोगों ने लगाया जाम, नैनीताल जिले के 5 रिजार्ट सीज

पौड़ी। ऋषिकेश से पौड़ी स्थित अदालत में पेशी को ले जाए जा रहे अंकिता भंडारी के तीनों आरोपियों को गंगा भोगपुर के पास जमा भीड़ ने पुलिस से छुड़ा कर जमकर पीटा। उनके कपड़े फाड़ दिए गए। पुलिस ने जैसे तैसे उन्हें भीड़ के कब्जे से मुक्त कराया। आज सुबह से ही पूरे प्रदेश में अंकिता के हत्यारेापियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे लोग सड़कों पर उतर आए। विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाया तो सीएम धामी तुरंत एक्शन में आए और आधी रात को ही मुख्य आरोपी के रिजार्ट पर बुलडोजर चलाने की तस्वीरें वायरल होे लगीं। आज सुबह ही उसके भाई को भी दर्जा मंत्री के पद से हटा दिया गया। सीएम ने पूरे प्रदेश में रिजार्टों की जांच के आदेश जारी किए तो पुलिस एक्शन में आई और अकेले नैनीताल जिले में पांच रिजार्टों को सीज कर दिया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर उत्तराखंड में विभिन्न गेस्ट हाउस और रिज़ॉर्ट पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर नैनीताल जिले के धानाचुली क्षेत्र में 5 रिजॉर्ट को सील किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को विभिन्न होमस्टे एवं रिज़ॉर्ट की जाँच की गई, तय मानकों में खामियां पाए जाने पर जिलाधिकारी के निर्देशों पर एक ही दिन में 5 रिज़ॉर्ट को सील किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक


जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने उन समस्त होटल, गेस्ट हाउस व रिसोर्ट संचालकों को हिदायत दी है। जिन्होंने अभी तक नियमानुसार अपना पर्यटन विभाग में पंजीकरण नहीं कराया है। वे यथाशीघ्र नियमनुसार अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। गर्ब्याल ने जिला पर्यटन अधिकारी को भी निर्देशित किया है कि जल्द ही ऐसे संचालकों का चिन्हीकरण कर आख्या उपलब्ध कराए जिससे संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। गौरतलब है कि पौड़ी के लक्ष्मण झूला में हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार देर शाम सभी जिलाधिकारियों को तमाम होटल और रिज़ॉर्ट की स्कूटनी करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में यह ये निर्देश दिए थे कि यदि किसी भी होमस्टे रिजॉर्ट में किसी प्रकार के खामी पाई जाती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद प्रदेश के अन्य जनपदों में भी कार्यवाही जारी है।


मुख्यमंत्री जो पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि प्रदेश में माहौल बिगाड़ने वालों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, भले ही कोई कितनी रसूख़ वाला क्यों ना हो। ताज़ा मामले में ऋषिकेश लक्ष्मण झूला में अंकिता हत्याकांड के आरोपी रिज़ॉर्ट मालिक की गिरफ़्तारी के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर रिजॉर्ट को धवस्तीकरण की कार्रवाई कर दी गई। मुख्यमंत्री या यह संदेश है कि ग़लत करने वाले की जगह सिर्फ़ जेल में है।


उधर पौड़ी के डोभ श्रीकोट निवासी अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में अंकिता के गांव डोभ श्रीकोट सहित शहरवासियों के साथ ही कई गांवों में आक्रोश बढ़ गया। आक्रोशित शहर वासियों के साथ ही विभिन्न संगठनों, छात्र-संगठनों ने प्रदर्शन कर आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग उठाई। शनिवार को अंकिता हत्याकांड के विरोध में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों व शहरवासियों ने बस स्टेशन में आधे घंटे तक जाम लगा दिया। इस दौरान रैली निकालकर आक्रोशित डीएम कार्यालय के बाहर करीब दो घंटे तक प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला

इस दौरान आक्रोशित लोगों ने हत्याकांड के मामले की जांच फास्ट टैक कोर्ट में चलाते हुए जल्द ही आरोपियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग उठाई। शनिवार को अंकिता हत्याकांड के विरोध में डोभश्रीकोट, कांडई, पौड़ी, चंदोला राई सहित विभिन्न गांवों के लोग और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों पर शीघ्र फांसी देने की मांग उठाई।

उन्होंने कहा कि 22 साल के उत्तराखंड राज्य में इस प्रकार के जघन्य अपराध करने वालों को कदापि बख्शा नहीं जाना चाहिए। कहा कि पौड़ी निवासी अंकिता के साथ आरोपियों ने जो घिनौनी हरकत की है उससे पूरे प्रदेश का नाम बदनाम हो गया है। ऐसे में इन आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने हिदायत दी कि यदि आरोपियों को किसी भी प्रकार की शह दी गई तो जनता सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

इस मौके पर लोगों ने शहर के बस स्टेशनए धारा रोडए अपर बाजारए कलेक्ट्रेट परिसरए एजेंसी चौक व माल रोड आदि जगहों पर रैली निकाल कर हत्यारोपियों को सजा दिलाने की मांग उठाई। प्रदर्शन करने वालों में राज्य आंदोलनकारी बीरा भंडारी, ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा, पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, महेंद्र असवाल, नीलम रावत, अजय पटवाल, अर्जुन पटवाल आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *