चंपावत—- गणतंत्र दिवस परेड-2023 में प्रथम स्थान पर रही उत्तराखण्ड राज्य की झांकी मानसखण्ड का जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों ने किया स्वागत

चंपावत- राजधानी नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड-2023 में प्रथम स्थान पर रही उत्तराखण्ड राज्य की झांकी मानसखण्ड को बुधवार को जिला मुख्यालय आगमन पर मुख्य बाजार स्थित गांधी चौक में अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, अध्यक्ष नगर पालिका चंपावत विजय वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा निर्मल महरा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, ब्लॉक प्रमुख चंपावत रेखा देवी, बाराकोट विनीता फर्त्याल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों आदि ने झांकी का स्वागत करते हुए झांकी रथ को हरी झण्डी दिखाकर विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया।

रथ जिला मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों से होकर जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचा जहां जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी सहित विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों आदि ने झांकी का अवलोकन किया। इस मौके पर जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने कहा कि उत्तराखण्ड की झांकी को राज्य गठन के बाद से पहली बार प्रथम स्थान मिला है, जो हमारे लिये तथा देवभूमि उत्तराखण्ड के लिये गौरव की बात है उन्होंने कहा कि इस झांकी में जागेश्वर मन्दिर, कार्बेट नेशनल पार्क, ऐपण कला, योग तथा वनों का समावेश किया गया है। झांकी गुरुवार 13 अप्रैल को लोहाघाट, पाटी एवं बाराकोट के मुख्य स्थानों में भ्रमण कर जनपद पिथौरागढ़ को रवाना होगी।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर रिंकू बिष्ट, नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय चंपावत केएस बृजवाल, जिला उपाध्यक्ष भाजपा कैलाश अधिकारी, जिला अध्यक्ष भाजयुमो गौरव पाण्डेय, मुकेश महराना, मुकेश कलखुडिया, श्याम नारायण पांडेय, गोविंद सामंत, सूरज प्रहरी समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  घर के आगे पड़ा मिला निजी कर्मचारी का शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *