बागेश्वर ब्रेकिंग: भूस्खलन की चपेट में आकर कांडा का इकलौता पेट्रोल पम्प ध्वस्त

बागेश्वर। पहाड़ों में बारिश का कहर लगातार जारी है.कल हुई भारी बारिश से कांडा क्षेत्र में एक पेट्रोल पम्प पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पेट्रोल पम्प कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इससे बागेश्वर जिले के साथ ही पिथौरागढ़ जिले के हजारों लोग प्रभावित हुए हैं।

कांडा क्षेत्र में कुछ महीनें पहले जय धौलीनाग फिलिंग स्टेशन नाम से एक पेट्रोल पम्प का शुभारम्भ हुआ था.जिससे क्षेत्र के लोगों को काफ़ी सुविधा मिल रही थी । साथ में लोगों को गुणवत्तापूर्ण और सही दामों में तेल मिल रहा था। मालूम हो कि पूरे क्षेत्र में कहीं भी पेट्रोल पम्प नहीं है ।

लोगों को या तो स्थानीय दुकानदार जो बोतल में पेट्रोल बेचते हैं उनसे महंगे दामों में पेट्रोल खरीदना पड़ता है या फिर 50 से 60 किलोमीटर की दूरी तय कर बागेश्वर या बेरीनाग जाना पड़ता है.बीती शाम को हुई भारी बारिश से पूरा पेट्रोल पम्प भूस्खलन की चपेट में आ गया। मिल रही जानकारी के अनुसार पम्प में अभी भी 10 लाख का पेट्रोल मलवे के नीचे दबा हुआ है। गनीमत रही की हादसे में पम्प के कर्मचारी बाल बाल बच गये। वहीं पेट्रोल पम्प मालिक जगदीश सिंह धामी का कहना है कि भूस्ख्लन से पम्प पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है। साथ में काफ़ी आर्थिक नुकसान भी हुआ है.लेकिन फिर भी हम अपने ग्राहकों की परेशानी को समझते हुए जल्द से जल्द पम्प सुचारु करने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *