Almora ………. लमगड़ा विकासखंड के ग्राम सत्यों में फोटो वॉक का आयोजन

अल्मोड़ा। उदय शंकर फोटोग्राफी अकैडमी अल्मोड़ा द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस पर ग्राम सत्यों में एक फोटो वॉक का आयोजन किया गया जिसमें अल्मोड़ा हल्द्वानी काशीपुर के छायाकरो द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

इस दौरान गांव में प्रवेश करने के बाद ग्रामीण परिवेश के विभिन्न आयामों के दृश्य छायाकारों द्वारा खींचे गए जिसमें मुख्य रूप से ग्रामीणों के परंपरागत आवास, वाखली, आंगन, गोठ प्राचीन काल के विभिन्न मंदिरों आदि का छायांकन किया गया इसके अतिरिक्त गांव के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पक्षों की वीडियोग्राफी की गई उदय शंकर फोटोग्राफी अकादमी के संरक्षक मनमोहन चौधरी ने कहा प्राकृतिक सौंदर्य एव्ंआवासीय शिल्प कला का विशेष स्थान है जो युवा छाया कारों को आंचलिक लोक संस्कृति परंपरा सीखने के लिए प्रेरित करता है।

संस्था उपाध्यक्ष चेतन कपूर द्वारा हो रहे फोटोग्राफी क्षेत्र मे नई टेक्नोलॉजी पर चर्चा की गई ,साथ ही संस्था के सचिव जयमित्र सिंह बिष्ट द्वारा फोटोग्राफी को अपना कैरियर बन कर आर्थिक् स्थिति को मजबूत कर सकते हैं एवम संस्था की भविष्य में होने वाले कई कार्यक्रमों की रूपरेखा को विस्तार से बताया गया ।

इस सभा का संचालन संस्था अध्यक्ष डॉ.महेंद्र सिंह मिराल द्वारा किया गया चेतन कपूर ,जय सिंह मित्र, नंदन सिंह रावत, देवेश बिष्ट, रमीज खान, मनमोहन चौधरी, महेंद्र सिंह मिराल, सारांश मुंगोली,भरत शाह, गोकुल शाही, प्रमोद डालकोटी, नीरज पांगती, वैभव जोशी, मोहित बिष्ट, पवन सिंह सामंत, मनीषा पंत, पंकज पांडे, उत्कर्ष कांडपाल, शालीन जोशी आदि ने प्रतिभाग किया. ग्राम सत्यों के पान सिंह सतवाल, दीवान सिंह सतवाल ने विशेष सहयोग दिया

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : एलबीएस कालेज हल्दूचौड़ की छत पर चढ़े आंदोलनकारी छात्र, पेट्रोल की केन व माचिस साथ ले गए, आत्मदाह की दी धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *