ब्रेकिंग UPDATE @ पिथौरागढ़ : धारचूला के जुम्मा गांव के जामुनी तोक में तबाही के मलबे से तीन बच्चों के शव मिले
पिथौरागढ़। धारचूला के जुम्मा गांव के जामुनी तोक में 3 बच्चों के शव बरामद हो गए हैं। रविवार रात भारी बारिश के बीच यहां बादल फटने की घटना ने पूरे धारचूला को हिला कर रख दिया है। जिला प्रशासन से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कुल 7 लोग लापता है। इनमें से 3 बच्चों के शव बरामद हो गये है। बताया जा रहा कि जुम्मा के जामुनी तोक में लगभग 5 तथा सिरौउड़यार तोक में 2 आवासीय मकान ध्वस्त हो गए है।
इससे पहले की हमारी खबर
ब्रेकिंग अपडेट @ पिथौरागढ़ : हेलीकाप्टर भी उतारा जाएगा रेस्क्यू आपरेशन में, डीएम-एसपी धारचूला को रवाना, अब तक सात के लापता होने की जानकारी, जुम्मा गांव में सात मकान ढहे, कई खतरे में
पिथौरागढ़़। जिले की तहसील धारचूला के ग्राम जुम्मा में रविवार की रात बादल फटने से हुई तबाही थोड़ी बहुत जनकारी निकल कर आने लगी है। जुम्मा के जामुनी तोक में लगभग 5 तथा सिरौउड़यार तोक में 2 आवासीय मकान ध्वस्त हो गए। यहां करीब 7 लोगों के लापता होने की सूचना है। घटना के संबंध में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिला आपदा परिचालन केन्द्र में आईआरएस के अधिकारियों के साथ बैठक कर तत्काल मौके पर राहत और बचाव कार्य कराने तथा क्षेत्र में राहत सामग्री भेजने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह घटनास्थल को रवाना हो रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण रेस्क्यू कार्य हैलीकॉप्टर से कराए जाने के लिए क्षेत्र में हैलीपैड तैयार किया जा रहा है।
घटना क्षेत्र में राजस्व, एसएसबी, पुलिस, एसडीआरएफ के साथ रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है। एनडीआरएफ को भी क्षेत्र में भेज दिया गया है।
इससे पहले की हमारी खबर
ब्रेकिंग @ पिथौरागढ़ : धारचूला के जुम्मा गांव में बादल फटा, भारी तबाही, दो लोग लापता, दो महिलाएं घायल, कई घर बहे, एनएचपीसी रेस्टहाउस के पास झील बनी
हल्द्वानी। जिले पिथौरागढ़ के धारचूला में बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई है। अब तक दो महिलाओं के घायल होने और दो लोगों के लापता होने की खबर आ रही है। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्यों के लिए मौके के लिए रवाना कर दी गई है।
घटना देर रात की है। यहां एनएचपीसी के रेस्टहाउस व आवासी कालोनी में भी पानी मलबा भर गया है। भारी मलबा आने के बाद जुम्मा गांव के कई परिवार सुरक्षित स्थानों पर चले गए। ग्रामीणों के अनुसार एनएचपीसी गेस्ट हाउस के पास एक झील बन गई है। जिसमें लगातार पानी बढ़ रहा है।
मिल रही जानकारी के अनुसार जुम्मा गांव में गत रात्रि तहसील धारचूला के भारी वर्षा के बाद पहाड़ की चोटी पर बादल फटने की घटना हुई । पानी के साथ आए मलबे में तीन मकान बह गये और कई खतरे की जद में आ गए हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार मलबे की चपेट में आने से दो महिलाएं चोटिल हुई हैं तथा दो ही लोग इसके बाद से लापता बताए जा रहे हैं।
घटना क्षेत्र में पिथौरागढ़ से पुलिस एनडीआरएफ एसडीआरएफ रवाना हो गई है। उक्त घटना के संबंध में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ ने जिला आपदा परिचालन केन्द्र में आई आर एस के अधिकारियों की आपात बैठक भी बुलाई है।