अल्मोड़ा — पुलिस ने पिकप में 150 पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा— जनपद में शराब तस्करों को कानून का कोई डर नहीं है इसीलिए आए बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी जा रही है एक बार फिर पुलिस ने 150 पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पहले ही पुलिस ने नगर के गोदाम से 16 लाख से अधिक की शराब बरामद की थी। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरीके से शराब तस्कर बेखौफ होकर धड़ल्ले से शराब की तस्करी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

पुलिस के अनुसार दिनांक 04/05/2023 को थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार के नेतृत्व में सायंकालीन चेकिंग के दौरान बाड़ेछीना तिराहे पर वाहन संख्या UK07CB 6264 पिकप को रोककर चैक किया गया,चालक प्रमोद कुमार उम्र 37 वर्ष पुत्र स्व0 नारायण राम निवासी- ग्राम चनौली पो0 बाड़ेछीना अल्मोड़ा के कब्जे से 150 पेटी अवैध देशी शराब गुलाब मार्का बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना धौलछीना में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया ।

मामले में थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि अभियुक्त शराब को अल्मोड़ा से तोली की ओर ले जा रहा था, जो चेकिंग के दौरान पकड़ मे आया। पकड़ी गई शराब की कीमत ₹7,20,000 रखी गई है इस कार्य में पुलिस टीम के थानाध्यक्ष सुशील कुमार थाना धौलछीना . हे0का0 सुरेन्द्र सिंह नेगी . कानि0 दिनेश पपौला .कानि0 धनी राम शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *