सोलन ब्रेकिंग : पुलिस ने दिल्ली से एक और चिट्टा तस्कर नाइजीरियन दबोचा, चार दिन की पुलिस रिमांड

सोलन। हिमाचल को चिट्टे के नशे में डुबोने में जुटे एक और नाइजीरियन युवक के गिरेबान तक सोलन पुलिस के हाथ पहुंच गए। भारत में बिना वीजा व पासपोर्ट के रह रहे नाइजीरियन युवक पर नशे की तस्करी के अलावा भारत में गैर कानूनी ढंग से रहने का मुकदमा भी चलेगा। फिलहाल उसे चार दिन की पुलिस रिमांड मिली है।


सोलन के डीएसपी भीष्म सिंह ठाकुर ने यहां मीडिया को बताया कि
18 फरवरी को सोलन पुलिस की स्पेशल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये कोटला नाला में एक युवक के कमरे में दबिश दी तथा कमरा में मौजूद दिल्ली के नागलोई निवासी मेहराज को पकड़ा। वह कोटलानाला में किराए का कमरा लेकर रह रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : बद्दी के थाना गांव में चली गोली, आरोपी फरार,  पुलिस ने की नेकबंदी

उसके हवाले से 3.50 ग्राम हैरोइन, 390 TAPENTADOL Tablets 100 mg व क़रीब 84 हजार रूपये की नकदी बरामद हुई थी।उसे पुलिस ने एनडीपीएस और ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ विधानसभा के क्षेत्र में 10 जुलाई को होने वाले उप चुनावों को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था


इस अभियोग में गिरफतार आरोपी से पूछताछ से पता चला कि मेहराज पिछले कुछ समय से चिट्टा तस्करी में संलिप्त है और इस नेटवर्क का मुख्य सरग़ना दिल्ली में एक अफ्रीकन व्यक्ति है।

जिससे यह उक्त चिटटा/हरोईन को खरीद कर लाया था, जिस पर उक्त अभियोग में थाना सदर सोलन की टीम द्वारा आरोपी 27 वर्षीय नाइजीरियन युवक जेम्स ओकीके एमानुअल को शुक्रवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से क़रीब 5 ग्राम चिट्टा/हैरोईन भी बरामद किया गया है। गिरफतार आरोपी को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ को भय,चिट्टा, गुंडागर्दी और भृष्टाचार से मुक्त करवाना प्राथमिकता- के एल ठाकुर


उन्होंने बताया कि आरोपी भारत में ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से रह रहा था इसके पास पासपोर्ट या वीजा नहीं है जो इसके ख़िलाफ़ धारा 14 फ़ोरेइनर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की गई है। आरोपी काफ़ी समय से चिट्टा तस्करी में संलिप्त है।अभियोग की जांच जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *