भोपाल… OBC आरक्षण आंदोलन: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को समर्थकों के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, संगीनों के साए में शहर

भोपाल। मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर सियासत भूचाल दिखई पड़ रहा है। ओबीसी-एससी-एसटी महासभा के सीएम हाउस के घेराव की धमकी के बाद भोपाल में आने वाली ट्रेनों और बसों को पुलिस चेक कर रही है। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया है। अब तक डेढ़ हजार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सीएम हाउस की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। शहर में प्रवेश करने वाले रास्तों पर बैरिकेड्स लगाकर चेक किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

अल्मोड़ा…लव आज कल: नैनीताल से प्रेमिका को लेकर आया था नया साल मनाने, झगड़ा हुआ और जहर गटक कर दे दी जान, हल्द्वानी की है प्रेमिका


सीहोर तरफ से भोपाल आ रहे लोगों को खजूरी थाने में रोका गया। सभी को हिरासत में लेकर सीहोर भेजा गया। कार्यकर्ताओं ने थाने में की नारेबाजी भी की। इसके पहले सुबह न्यू मॉर्केट पर ओबीसी संगठनों के नेताओं ने डेरा डाल दिया। कार्यकर्ता जुटने लगे। इसकी भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को हटाया। महासभा का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की है। उनके मोबाइल छीन लिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

लखनऊ… लोजी : स्व. लालजी टंडन की पौत्र वधू ने लगाया योगी कैबिनेट के मंत्री के परिवार पर दहेज के शोषण करने का आरोप


रोशनपुरा चौराहा को चारों तरफ से पुलिस ने बेरिकेड्स लगा कर बंद कर दिया है। माता मंदिर की तरफ से आने वाली सड़क को अपैक्स बैंक के पास बैरिकेडिंग गई है। जवाहर चौक की तरफ से आने वाले रास्ते को रंगमहल के पास रास्ता बंद किया गया है बड़े तालाब की तरफ जाने वाले रास्ते को बाणगंगा और जहांगीराबाद की तरफ से आने वाले रास्ते को मालवीय नगर के पास बंद किया है।

श्रीनगर…कोरोना : वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी में 13 छात्र संक्रमित, काकरयाल कैंपस सील

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला


एक दिन पहले ही ओबीसी संगठनों ने 27% आरक्षण पंचायत चुनाव में बहाल करने की मांग की। इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास घेराव की बात कही थी। कार्यकर्ताओं को भोपाल कूच करने के लिए कह दिया। इसके बाद सरकार सक्रिय हुई। पुलिस ने प्रदेशभर में ओबीसी संगठन से जुड़े नेताओं पर नजर रखी। उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *